आज हमे बात कर रहे है एक ऐसे electric Scooter की जो ना स्कूटर दिखता है ना ही बाईक।
हम बात कर रहे है BGAUSS की तरफ से आने वाले RUV 350 की इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये स्कूटर को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे कुछ कमी रह गई हो, इसकी डिज़ाइन ही कुछ ऐसी है, जानते है इस electric scooter में क्या अच्छाई है और क्या कमी रह गई, BGAUSS ये कंपनी RR Kabel की ही सब ब्रांड है, 2024 में इंडिया में आपको बहुत सारे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे फीचर्स से साथ आपके बजट के हिसाब से देखने को मिलते है, जैसे Ola S1 X, S1 Air, S1 Pro, Ather 450s
Table of Contents
1. डिज़ाइन:
BGAUSS-RUV 350 स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे तो इसका लुक एकदम यूनिक है, BGAUSS ने इस स्कूटर को एक हटके लुक देने की कोशिश की है, क्यूंकि इस स्कूटर में बड़े 16 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ alloy व्हील दिए हुए है,जिस बजेसे ये स्कूटर कम और बाइक जैसे दिखती है,कंपनी इसे इंडिया की पहली RUV(Rider Utility Vehicle) कह रहे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी Metal की दी गई है, आजकल सभी electric scooter मैन्युफैक्चर प्लास्टिक की बॉडी देते है, कंपनी ने गाड़ी के चेसी के बारे जादा कुछ बताया नहीं है,इस स्कूटर को देख कर आपको लगेगा कि इसकी डिजाइन bajaj M- 80, Kinatic K4 जैसी है,इस बजेसे कुछ लोगों को इसकी डिज़ाइन पसंद आ सकती है और कुछ लोगों को इसका डिज़ाइन रेट्रो फील देगा जिस बजे से कुछ लोगों को ये डिज़ाइन अच्छा नहीं लगेगा।
2. फीचर्स:
आपको RUV-350 में LED हैडलाइट,LED टेल लैंप और हैंडल में ही LED टर्न इंडिकेटर्स दिए हुए है, साथ में आपको 5 inches TFT Screen दिया हुआ है जिससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हो, आगे आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है, बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको, रिवर्स मोड, Cruise control, Roll Over Detection, Smart Side & Main Stand sensor, Hill Hold Control, Regenerative Braking जैसे फीचर्स मिलते है,इन सभी मॉडल्स में आपको 15 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज मिलती है, फ्लोर के नीचे सीक्रेट 4 लीटर स्टोरेज मिलता है और 2 लीटर ग्लव कंपार्टमेंट मिलता है ।
इस electric scooter में आपको तीन मॉडल मिलते है RUV 350i EX, RUV 350 EX, RUV 350 MAX
इन सभी में आपको Battery Capacity का फर्क देखने को मिलता है, कलर की अगर हम बात करे तो आपको पांच कलर ऑप्शन्स मिलते है,
Furry Red & Black wheels
Astro blue & Black whees
Platinum silver with rouge Orange wheels
Graphite Gray with Sunset Yellow Wheels
Mystic Green with magnite gray wheels
3. कंफर्ट:
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो RUV 350 Scooter में आपको 16″ Alloy Wheels मिलते है,लेकिन आपको
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक नहीं मिलते, आपको साधे ड्रम ब्रेक मिलते है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे मोनो हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है। सीट भी आपको एकदम कंफरटेबल अल्ट्रा वाइड मिलती है, पीछे आपको कंफर्टेबल ग्रेब हैंडल मिलता है,सेफ्टी के लिए पीछे के व्हील पर Saree Guard प्री इंस्टॉल मिलता है,आगे आपको अच्छा खासा वाईड फ्लैट फ्लोरबेड मिलता है जिस बजे से आप आगे आराम से सामान रख सकते हो ।
इस स्कूटर का KERB weight 122kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको अच्छी खासी 160 mm मिलती हैं, इस ev scooter की एक बात बोहोत अच्छी है आपको मेन स्टैंड प्रिंस्टॉल मिलता है वो भी सेंसर के साथ।
4. पावर:
Performance की अगर हम बात करे तो RUV 350 electric scooter में आपको पॉवरफुल
PMSM High torque Permanent Magnet Motor दी गई है जिसका peak power (4.7PS) 3500w(3.5kW)है,0- 40km/h 5 sec में पोहोच जाती है, व्हील में Peak Torque 165Nm है, जो आपको 75km/h की Top speed देती है, इस स्कूटर में आपको तीन राइड मोड्स देखने को मिलते है, ECO, Ride और Sport कंपनी का कहना है कि आप इस स्कूटर को 100000km तक बिना किसी मेंटेनेंस के चला सकते हो।
5. बैटरी :
Battery capacity की अगर हम बात करे तो BGAUSS RUV 350 सीरीज में आपको तीन वेरिएंट मिलते है RUV 350i EX और RUV 350 EX में 2.3kWh नॉन रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है,का RUV 350 MAX में 3kWh का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, कंपनी ने बैटरी को सीट के नीचे रखा है और आपको इस स्कूटर में High Quality Lithium-para Phospet बैटरी मिलती है जिसकी लाइफ साइकिल 7 से 8 साल होती है,आपको इस स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर जो (0- 80%) बैटरी को 3- 4Hr लेता है।
6. रेंज:
रेंज की अगर हम बात करे तो 3.5kWh वाला बैटरी पैक आपको eco मोड़ में 145Km IDC Range देता है,जिसकी True Range 125km* है।
2.3 kWh बैटरी पैक आपको 105 Km की IDC Range देती है,जिसकी True Range 80km+* है
लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या डबल सीट हो,उसपर डिपेंड करता है RUV 350 आपको Range(Mileage) कितनी देगी।
7. कीमत:
कीमत की अगर हम बात करे तो
BGAUSS-RUV 350i EX 10,9,999*
BGAUSS-RUV 350 EX 1,24,999*
BGAUSS-RUV 350 MAX 1,34,990*
Ex-Showroom price में देखने को मिलती है,लेकिन ये कीमत थोड़ी जादा ही रखी गई है,क्यूंकि इंश्योरेंस के साथ ऑन रोड 15,000* और देना पड़ेगा।
8. ओपिनियन:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ कमियां है जिसे दूर किया जा सकता था, जिस कीमत में इन स्कूटर को लॉन्च किया है उस हिसाब से इनकी कीमत जादा रखी है, आपको स्टोरेज भी कम दिया गया है,आपको टच स्क्रीन भी नहीं मिलती, इसमें आपको डिस्क ब्रेक नहीं मिलते, इस रेंज की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है,आपको सिर्फ 75km की टॉप स्पीड मिलती है, इस कीमत पर बैटरी भी आपको 2.3kWh और 3.5kWh की मिलती है जिसे कंपनी 3kWh – 4kWh कर सकती थी और रेंज को बढ़ाया जा सकता था।
इस कीमत में आपके पास बहुत ऑप्शन्स उपलब्ध है जैसे Ola S1 X, Ola S1 Air, Ather 450s, Bajaj Chetak और आपका बजेट जादा है तो आप प्रिमियम Simple One या River Indie Electric Scooter को खरीद सकते हो।