BGAUSS C12i MAX इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2025 में खरीदने का निर्णय सही होगा ? जानिए Price, Range, Specs

आज हम देखेंगे इंडियन ब्रांड की तरफ से आने वाली स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर BGAUSS C12i MAX, BGAUSS एक भारतीय Electric Vehicle कंपनी है, BGAUSS इस कंपनी का नाम सुनके आपको लगेगा कि ये कोई फॉरेन बेस कंपनी है तो आप गलत हो क्यूंकि ये एक इंडियन ब्रांड है, आपने RR Kabel का नाम तो सुना ही होगा ये उन्हीं की कंपनी है, हाल ही में अर्जुन कपूर ने इसी ब्रांड RUV 350 MAX Electric Scooter को लिया, शायद उनका BGAUSS के साथ Collaboration था या फिर कंपनी ने उनको अपनी ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट की है।

मेड इन इंडिया कंपनी होने के बावजूद की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या लोगों को पसंद आ रही है, हम बात कर रहे है BGAUSS C12i MAX की, जिस कीमत में आपको BG C12i MAX मिल रही है, उस कीमत में क्या आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी चाहिए, क्या अच्छा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और क्या कुछ कमियां है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसे हम जानेंगे.

आज आपको ढेर सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर रोड पर देखने को मिल रहे है, इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाढ़ सी आ गई है, क्यूंकि आपको कम कीमत से इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते है, जैसे जैसे आप बजट बढ़ाएंगे वैसे आपको बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते जाते है, किसी को अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी होती है तो वो सब कुछ देखता है जैसे कि उसकी डिजाइन कैसे है, उसकी रेंज कितनी है, उसमें क्या क्या फीचर्स मिल रहे है, किन कलर ऑप्शन्स में ये उपलब्ध है और आपको वारंटी कितनी मिलेगी और आगे चल के Ev में कुछ दिक्कत आई तो सर्विस कैसे मिलेगी, तो चलिए देखते है BGAUSS की C12i MAX आपको जिस कीमत में मिल रही है उसे 2025 में  लेना चाहिए या फिर नही।

1. डिज़ाइन:

BG C12i MAX स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे तो इंडियन कंपनी होने के बावजूद इसका लुक काफी प्रीमियम है, तथा एयरोडायनेमिक और यूनिक है, आपको इसका हैडलाइट देख कर रेट्रो लुक फील होगा, इस स्कूटर में आपको साधे Steel व्हील्स दिए हुए है आगे आपको 12 Inches और पीछे 10 inches के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी आपको ABS & PP की दी गई है, कंपनी ने इस स्कूटर में Tubular Chassis का इस्तमाल किया है।

इस Electric Scooter में आपको तीन मॉडल मिलते है C12i MAX EX, C12i MAX 2.0, C12i MAX इन सभी में आपको Battery Capacity का फर्क देखने को मिलता है, कलर की अगर हम बात करे तो आपको कुछ ड्यूलटोन कलर ऑप्शन्स जैसे Red Black, Yellow Black, Pearl White, Foliage Green, Brooklyn Black, Astro Blue, Matte Bugauss Blue ये सात कलर ऑप्शन्स मिलते है।

Yellow Black, Red Black और Pearl White कलर ऑप्शन्स एकदम उभरकर दिखते है लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचते है।

2. कंफर्ट:

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो BG C12i MAX में आपको 12″+10″ के steel Wheels मिलते है,लेकिन आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक नहीं मिलते,आपको आगे और पीछे साधे ड्रम ब्रेक मिलते है,Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है, और पीछे डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 4 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है।

सीट भी आपको बड़ी और कंफरटेबल 30 इंच अल्ट्रा वाइड मिलती है,पीछे आपको ग्रेब हैंडल मिलता है,आगे आपको अच्छा खासा वाईड फ्लैट फ्लोरबेड मिलता है जिस बजे से आप आगे आराम से सामान रख सकते हो, इस स्कूटर का KERB weight 110kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 155 mm मिलती हैं, इस electric scooter की एक बात बोहोत अच्छी है आपको मेन स्टैंड प्रिंस्टॉल मिलता है वो भी सेंसर के साथ।

3. फीचर्स:

आपको BG C12i Max में रेट्रो लुक वाले LED हैडलाइट, सिंपल यूनिक लुक वाले LED टेल लैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए हुए है, साथ में आपको सिंपल LCD Screen दिया हुआ है,साथ में आपको सिंपल से  दो साईड mirror मिलते है,आगे आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है,आगे आपको एक हुक दिया है जो 3kg तक का सामान लटका सकते हो,बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको,रिवर्स मोड, लिंप टू होम,Main Stand sensor जैसे फीचर्स मिलते है,खास बात ये है कि आपको इस स्कूटर के साथ Main Stand प्रिंस्टॉल दिया हुआ है,इन सभी मॉडल्स में आपको 15 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज मिलती है, चार्जर रखने के लिए आपको फ्लोर  के नीचे सीक्रेट 4 लीटर स्टोरेज मिलता है और आगे आपको छोटा ग्लव कंपार्टमेंट मिलता है जहां आप 1 लीटर की  पानी बोतल रख सकते हो ।

4. पॉवर:

Performance की अगर हम बात करे तो BG C12i Max Electric Scooter में आपको पॉवरफुल PMSM HUB Motor दी गई है जिसका Continuous Power 1.5kW है और Peak Power 2.5kW है, 0- 40km/h 8.5 sec में पोहोच जाती है, व्हील में Peak Torque 105 nm है, इस स्कूटर में आपको दो राइड मोड्स देखने को मिलते है ECO और Sport, इको मोड़ में 45Km/h की स्पीड मिलती है और स्पोर्ट मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 62km/h की Top speed देती है जो कि कम है,ये इलेक्ट्रिक स्कूटर City Commute के लिए अच्छी है।

5. बैटरी :

Battery Capacity की अगर हम बात करे तो BG C12i Max सीरीज में आपको तीन वेरिएंट मिलते है, सभी वेरिएंट मे सीट के नीचे आपको रिमूवेबल बैटरी पैक दिया हुआ है,BG C12i MAX EX में आपको 2.0kWh और BG C12i MAX 2.0 में 2.7kWh High Quality Lithium-para Phospet बैटरी पैक मिलता है जो 3 से 4 घंटो में चार्ज हो जाता है। 

BG C12i MAX में 3.2kWh का Advanced 21700 Lithium Ion Cells बैटरी पैक मिलता है जिसकी लाइफ साइकिल 7 से 8 साल होती है,आपको इस स्कूटर के साथ जो पोर्टेबल चार्जर मिलता है उस चार्जर से  बैटरी (0- 90%) 5- 6 Hr में चार्ज हो जाती है ।

6. रेंज: 

रेंज की अगर हम बात करे तो (BG C12i MAX) 3.2kWh वाला बैटरी पैक के साथ आपको eco mode में 135Km IDC Range (mileage) देता है, जिसकी True Range (mileage) 115km* है।

(BG C12i MAX 2.0) 2.7 kWh बैटरी पैक के साथ आपको eco mode में 123 Km की IDC Range(mileage) देती है,जिसकी True Range (mileage)97Km+* है और (BG C12i MAX EX) 2.0kWh के बैटरी पैक साथ आपको eco mode में 85Km IDC Range(mileage) देता है, जिसका True Range (mileage) है 67Km+* है। 

लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या डबल सीट हो,उसपर डिपेंड करता है BG C12i MAX आपको Range (Mileage) कितनी देगी।

7. कीमत:

कीमत की अगर हम बात करे तो 

BG C12i MAX EX (₹99,990*) ऑनरोड – (₹1,12,000)

BG C12i MAX 2.0 (₹1,23,990*) ऑनरोड- (₹1,32,000)

BG C12i MAX (₹1,29,990*) ऑनरोड- (₹1,46,000)

में देखने को मिलती है,लेकिन फीचर्स को देखते हुए और बाकी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के तुलना में BGAUSS ने C12i MAX की कीमते थोड़ी जादा ही रखी गई है,कुछ फीचर्स भी कम मिलते है।

8. वारंटी:

आपको बैटरी पर 3 साल/36,000 KMs* की वारंटी मिलती है, जिसे आप 5 साल/50,000 KMs* बढ़ा सकते हो,आपको चार्जर,मोटर और गाड़ी पर भी 3 साल/36,000 Kms* की वारंटी मिलती है ।

9. ओपिनियन:

BGAUSS C12i MAX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ कमियां है जिसे दूर किया जा सकता था, जिस कीमत में इन स्कूटर को लॉन्च किया है उस हिसाब से इनकी कीमत जादा रखी है, इस प्राइस रेंज में आने वाले Electric Scooter में आपको आपको टच स्क्रीन, Alloy व्हील्स के साथ डबल डिस्क ब्रेक मिलते है, आपको जादा स्टोरेज मिलता है, कीमत के हिसाब से बैटरी कैपिसिटी भी कम है इस बजेसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी कम देखने को मिलती है और टॉप स्पीड भी कम मिलती है, इस कीमत में आपके पास बहुत ऑप्शन्स उपलब्ध है जैसे Ola S1 X, Ola S1 Air और Bajaj Chetak जैसी Electric Scooter को खरीद सकते हो ।

Leave a Comment