आज हम देखेंगे इंडियन कंपनी की ओर से आने वाला प्रीमियम Electric Scooter AMPERE NEXUS ।
Ampere ने जब अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च किया था तब लोगों उसे पसंद किया था क्यूंकि आपको ₹65,000 में City मे चलाणे के लिए, एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाती थी, लेकिन कुछ लोगों को Ampere के इलेक्ट्रिक स्कूटर जादा पसंद नहीं आते थे, क्यूंकि उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सी कमियां थी low Quality Material फील होता था, कम क़ीमत में आपको Quality में समझौता करना ही पड़ता है कंपनी आपको कम कीमत में सब कुछ नहीं दे सकती, Ampere के पास Premium Electric Scooter नहीं थी, जिनको एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी होती थी तो उनके पास Ola, Ather जैसे ही विकल्प थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कह सकते क्युकी आ गया है Made In India प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Nexus, Ampere ने दिन ब दिन तकनीक में सुधार ला कर, अपनी सभी बारीक से बारीक चीज पर ध्यान देकर सभी पार्ट्स की डिजाइन और इंजीनियरिंग बेहतर किया है, उसी का नतीजा हमारे सामने है Ampere Nexus ।
Ampere Nexus को देख कर अब आप कह सकते हो कि Ampere ने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में उतारा है, क्यूंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को पसंद आ रहा है, इंडियन कंपनी होने के बावजूद Ampere ने एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया को दिया है ।
Table of Contents
डिज़ाइन:
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे तो ये स्कूटर इंडिया में डिजाइन हुआ है और मेड इन इंडिया है, इंडियन कंपनी होने के बावजूद इसका लुक एयरोडायनेमिक, काफी प्रीमियम और यूनिक है, इस स्कूटर में आपको डायमंड-कट Bright LED के साथ Headlamp दिया हुआ है और यूनिक डिजाइन वाला Tail lamp मिलता है, आपको Special Bright LED Hazard Light (Turn-indicator) आगे की बॉडी मे ही मिलते है जिस बजेसे एसका लुक एकदम अलग सा उभर कर आता है, आपको 12 Inches के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी आपको Premium ABS की दी गई है, कंपनी ने इस स्कूटर में 4x Stronger Exoskeleton Chassis का इस्तेमाल किया है।
इस Electric Scooter में आपको 2 मॉडल मिलते है, Ampere NEXUS ST और Ampere NEXUS EX इन दोनो में आपको सिर्फ Instrument Cluster का ही फर्क देखने को मिलता है, कलर की अगर हम बात करे तो आपको Zanskar Aqua, Lunar White, Steel Gray, Indian Red ये चार कलर ऑप्शन्स मिलते है जो एकदम प्रीमियम दिखते है, Lunar White और Zanskar Aqua ये कलर सबको बहुत पसंद आ रहे है।
कंफर्ट:
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Ampere Nexus में आपको 12″+12″ के Alloy Wheels मिलते है, लेकिन आपको आगे की साइड disc brake और पीछे के व्हील में साधे Drum Brakes दिये हुए है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे Petented डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 3 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है, बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना मे इसका Suspension बोहोत अच्छा है ।
सीट भी आपको बड़ी प्रीमियम और कंफरटेबल 30 इंच(712mm) अल्ट्रा वाइड मिलती है,पीछे आपको कंफरटेबल ग्रेब हैंडल मिलता है,आगे आपको अच्छा खासा वाईड फ्लैट फ्लोरबोर्ड मिलता है जिस बजे से आप आगे आराम से सामान रख सकते हो, इस स्कूटर का KERB weight 110kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 170 mm मिलती हैं, इस ev scooter की एक बात बोहोत अच्छी है आपको मेन स्टैंड प्रिंस्टॉल मिलता है।
फीचर्स:
फीचर्स की अगर हम बात करे तो Ampere Nexus में आपको Eco, City, Power, Limp, Home, Reverse मोड़ मिलते है, eco मोड़ में 42 Km/h, City मोड़ में 63 Km/h और Power मोड़ में 93 Km/h मिलता है, इस स्कूटर में आपको आगे Disc ब्रेक और पीछे Drum ब्रेक के साथ Alloy व्हील्स दिए हुए है, Ampere Nexus में आपको LED Headlamp, LED Taillamp और आगे की बॉडी में ही LED Turn indicator दिए हुए है, साथ में आपको Ampere Nexus ST में 7″ inches TFT Screen दिया हुआ है और Ampere Nexus EX में 6.2″ PMVA नोन-टचस्क्रीन LCD Cluster दिया हुआ है, जिससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हो, आगे आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है, Hill Hold जैसे स्लोप कंट्रोल फीचर्स भी इसमें आपको मिलता है,बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको अंडर सीट 22 लीटर की स्टोरेज मिलती है, जिसमे एक बड़ा हेलमेट आराम से आ जाता है।
पॉवर:
Performance की अगर हम बात करे तो Ampere Nexus में आपको पॉवरफुल Mid-Mount Marvel Motor दी गई है जिसका Continuous Power 3.3 kW है और Peak power 4.0 kW है, 0- 40km/h 6 sec में पोहोच जाती है, व्हील में Peak Torque 105 nm है, इस स्कूटर में आपको Top-Speed वाले 3 राइड मोड्स दिए हुए है Eco, City, Power,Eco मोड़ में 42 Km/h, City मोड़ में 63 Km/h और Power मोड़ में 93 Km/h की Top Speed देती है जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी है।
बैटरी :
Battery Capacity की अगर हम बात करे तो AMPERE NEXUS में आपको सीट के नीचे आपको 3.0 kWh एयर कूल High Quality Lithium Iron Phospet रिमूवेबल बैटरी पैक दिया हुआ है, इस बॅटरी की खास बात ये होती है की ये जादा सुरक्षित होती है इसमे आग लगने का डर नही होता है और उसकी बॅटरी लाइफ भी जादा होती है,आपको इस स्कूटर के साथ 15A का पोर्टेबल चार्जर मिलता है,और एसेसरीज के रूप में आप 25 A का फास्ट चार्जर खरीद सकते हो,उस चार्जर से बैटरी 3.3 घंटे फुल चार्ज हो जाती है।
रेंज:
कंपनी ने IDC Range 136km** बताई है लेकिन AMPERE NEXUS आपको 3.0kWh वाला बैटरी पैक के साथ आपको Eco मोड़ में 112Km** True Range (Mileage) देती है,और Power मोड़ में 93Km** तक आपको Range मिल सकती है,लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या डबल सीट हो,उसपर डिपेंड करता है Ampere Nexus आपको Range(Mileage) कितनी देगी।
कीमत:
कीमत की अगर हम बात करे तो
Ampere Nexus EX (₹1,19,900*) Introductory Price – (₹1,09,900) Ampere Nexus ST (₹1,29,990*) Introductory Price- (₹1,19,900)
वारंटी:
आपको बैटरी पर 3 साल/36,000 KMs* की वारंटी मिलती है, जिसे आप 5 साल/50,000 KMs* बढ़ा सकते हो,आपको चार्जर,मोटर और गाड़ी पर भी 3 साल/36,000 Kms* की वारंटी मिलती है ।
ओपिनियन:
Ampere Nexus Electric Scooter एक बहुत अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसका लुक एकदम यूनिक दिया गया है, इसके कलर्स भी एकदम यूनिक आते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जादा कमियां देखने को नहीं मिलती, जिस प्राइस में ये मिल रही है उस कीमत में ये एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो रही है, इसकी डिजाइन एकदम आकर्षक है, सभी ग्राहकों ये गाड़ी पसंद आ रही है, लेकिन कुछ कमियां भी है जिसे दूर किया जा सकता था, अगर कंपनी चाहती तो आपको पीछे भी Disk break दे सकती थी,अब दिवाळी ऑफर मे आपको 25000 तक का भारी discount मील रहा है, या फिर आपको एक इंडिया की सबके प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आप TVS-X लेंनी की सोच सकते हो।