ABZO Motors ने हाल ही में उनके नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Sigilo को लॉन्च करने की घोषणा की है, चलिए देखते है।
इंडिया में हर दूसरे तीसरे दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे है, ऐसा कह सकते है क्यूंकि इंडिया एक बहुत बड़ा मार्केट है, आपको आज के समय बहुत सारे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर रास्तों पर देखने को मिल रहे है, जादा तर आपको इंडियन ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलते है जैसे Ola, Ather, Ampere, Bajaj सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपनी जगह अच्छे है और सभी में कुछ कमियां है, दिन ब दिन इलेक्ट्रिक वाहनों में सुधार हो रहा है,आज हम देखेंगे ABZO Motors के तरफ से आने वाली Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर जो लॉन्च होने जा रही है और सबको पसंद भी आ रही है, ABZO एक अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिन्होंने पहले उनकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक VS01 इंडिया में लॉन्च किया था।

ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन बहुत सिंपल और आकर्षक दिया है,स्कूटर एकदम प्रिमियम फील होता है,स्कूटर की बॉडी में हाइ क्वालिटी abs प्लास्टिक इस्तमाल किया है,स्कूटर का सामने का लूक एकदम minimalistic दिया गया है, आगे के पैनल पर आपको ABZO का लोगों मिलता है,DRL और हैडलाइट की पोजीशन की बजेसे आपको Honda Activa e जैसा लुक आपको लग सकता है, स्कूटर की हेड में आपको LED DRL लाइटिंग मिलती है, आगे की बॉडी में आपको प्रोजेक्टर हैड लाइट मिलता है और उसी लाइट हाउसिंग के कॉर्नर्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए है,बहुत लोगो ये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखते ही पसंद आने वाली है क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुल पांच कलर ऑप्शन्स मिलते है,Taffeta White, Interstellar Blue, Mechanical Silver, Piano Black और Mars Red ।
बात करे ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो आपको 155km से जादा की रेंज ( mileage) मिलने वालीं है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 kmph रहने वाली है, कंपनी ने अब तक बाकी जानकारी उजागर नहीं की है जैसे कि बैटरी कैपिसिटी,बैटरी टाइप,पूरे फीचर्स लेकिन चार्जिंग टाईम सिर्फ 2 घंटे और 30 मिनिट रहने वाला है जो कि बहुत अच्छी बात है,आपको 7.3 इंची की TFT screen मिलती है।
आपको ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते है,क्यूंकि कंपनी ने जो फोटोज शेयर किए है वह आप देख सकते हो, एक इमेज में आपको पीछे के व्हील में HUB मोटर दिखाई दे रही है और दूसरे फोटो में alloy wheels के साथ Disk break देखने को मिल रहा है तो आपको साइड माउंटेन मोटर मिल सकती है।
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo में आपको 13″ इंच के ट्यूबलेस टायर मिल सकते है, आगे आपको Alloy Wheels के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे Side Mono-Shock स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 3 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देगा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंफरटेबल और वाइड सीट मिलती है, पीछे आपको कंफरटेबल लंबा ग्रेब हैंडल दिया है, ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,900* रखी गई है ।