ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में हुआ लॉन्च,कीमत सिर्फ ₹99,900* जानिए फीचर्स,माइलेज

ABZO Sigilo में आपको कुल दो वेरिएंट्स देखने को मिलते है, ABZO Sigilo X और ABZO Sigilo Z चलिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते है दोनों मॉडल में क्या फर्क है।

आज हम देखेंगे ABZO Motors के तरफ से आने वाली Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च कर दी है और सबको पसंद भी आ रही है, आज के समय आपको बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर देखने को मिल रहे है, आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती ही जाएगी,भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है, इसी बात का फायदा उठा कर नए ev स्टार्टअप कंपनीज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रहे है, लेकिन उस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बाद आपको सर्विस कैसी मिलेगी ये जानना जरूरी होगा, जैसे Ola के स्कूटर सबकी पहली पसंद है लेकिन Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको सर्विस रिलेटेड दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ABZO Motor की अगर हम बात करे तो ये कंपनी अहमदाबाद स्थित नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिन्होंने पहले उनकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक VS01 इंडिया में लॉन्च की थी, भारत में आज की समय अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी हो तो आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है, Ampere Nexus, Ather Rizta, Bajaj Chetak ये भारतीय कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर है और Acer MUVI 125, Honda Activa e ये विदेशी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप खरीद सकते हो।

डिज़ाइन:

ABZO Sigilo की डिजाइन बहुत सिंपल और आकर्षक दिया है,स्कूटर एकदम प्रिमियम फील होता है,स्कूटर की बॉडी में हाइ क्वालिटी ABS प्लास्टिक इस्तमाल किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Tubular Steel Frame दी गई है,स्कूटर का सामने का लूक एकदम Minimalistic दिया गया है, DRL और हैडलाइट की पोजीशन की बजेसे आपको Honda Activa e जैसा लुक आपको लग सकता है, स्कूटर की हेड में आपको LED DRL लाइटिंग मिलती है, आगे की बॉडी में आपको प्रोजेक्टर हैड लाइट मिलता है और उसी लाइट हाउसिंग के कॉर्नर्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए है,आपको साइड mirror स्टाइलिश मिलते है इस बजेसे स्कूटर का लूक यूनिक दिखता है, स्कूटर के पीछे के साइड में आपको Bright LED टेल लैंप दिया है और उसी लाइट हाउसिंग के कॉर्नर में आपको पीछे के टर्न इंडिकेटर्स मिलते है जो देखने में बहुत आकर्षक लगते है, स्कूटर की दोनों साइड आपको Sigilo की Badging मिलती है।

आपको आगे alloy wheels के साथ 14 इंच (100/80-14) का ट्यूबलेस टायर मिलता है और पीछे 12 इंच(100/80-12) का ट्यूबलेस टायर मिलता है उसी में Hub Motor आती है,आपको आगे के व्हील में और पीछे के व्हील में डिस्क ब्रेक दिए है वो भी Combi Brake System (CBS) के साथ आते है,आगे आपको कंफरटेबल पैर रखने के साथ सामान रखने के लिए अच्छी खासी फ्लोर बोर्ड स्पेस मिलता है, स्कूटर की आगे के साइड आपको दो ग्लव पॉकेट मिलते है, स्कूटर में फोल्डेबल फुट पेग के साथ आपको पीछे खास ग्रैब हैंडल दिया हुआ है जो लंबा होने के कारण आप एक बड़ी बैग वहां बांध सकते हो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सीट के नीचे आपको दो रिमूवेबल बैटरीज मिलती है जिस बजेसे आपको स्टोरेज सिर्फ 5- 6 लीटर ही मिलती है, इस ABZO Sigilo Electric Scooter में आपको दो वेरिएंट्स मिलते है जिसमें आपको पांच कलर ऑप्शन्स मिलते Mars Red, Mechanical Silver, Piano Black, Taffeta White और Interstellar Blue

ABZO Sigilo electric scooter All Colours

कंफर्ट:

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 14″+12″ इंच के Alloy Wheels मिलते है, साथ मे आपको CBS के साथ आगे 180 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130 mm डिस्क ब्रेक मिलता है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे भी ड्यूल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं जिसे आप 3 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंफरटेबल और वाइड सीट मिलती है, पीछे आपको कंफरटेबल लंबा ग्रेब हैंडल कॅरियर मिलता है, इस स्कूटर का KERB Weight बैटरी को छोड़कर 95kg* है, Ground Clearance की अगर हम बात करे तो आपको 170 mm मिलती हैं ।

ABZO Sigilo electric scooter suspension

फीचर्स:

फीचर्स की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo O-60km/h सिर्फ 5 sec में पहुंच जाती है,आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइड मोड दिए हुए है, Sport और Eco मोड़ और साथ में आपको रिवर्स असिस्ट भी मिलता है, Sigilo में आपको दो वेरिएंट्स मिलते है, Sigilo X तथा Sigilo Z, Sigilo X स्पोर्ट मोड में 65 km/h+ Top speed और Sigilo Z स्पोर्ट मोड में 85 km/h Top speed मिलता है, जो कि एक सिटी कम्युट स्कूटर के लिए काफी है, आपको 7 इंच का स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है,कनेक्टिविटी के लिए आपको Wifi और Bluetooth दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ real-time diagnostics के लिए काम में लिया जाता है और आपको इस स्कूटर में आपको सभी Sensors दिए है जो नए  यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है,आगे आपको स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट दिया है,बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको Smart remote key, Anti Theft Alert जैसे फीचर्स मिलते है, Sigilo Z में मिलने वाले दो रिमूवबल बैटरी पैक की बजेसे अंडर सीट स्टोरेज आपको ना की बराबर मिलती है, Sigilo X में एक बैटरी पैक दिए है उस बजेसे आपको थोड़ी जादा स्पेस आपको मिलती है और आपको इस स्कूटर कैरी हुक मिलती है।

पॉवर:

Performance की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo में आपको 72V, 5500W की पॉवरफुल PMSM HUB Motor दी गई है,जिसका Continuous पावर 3.0 kW है और Peak power 5.5 kW है उसका Peak Torque 174 Nm है, 0- 60km/h 5 sec में पोहोच जाती है, इस स्कूटर में आपको 2 राइड मोड्स दिए हुए है, Eco मोड़ में Sigilo X 40 Km/h और Sport मोड़ में 65 Km/h की Top Speed देती है, Eco मोड़ में Sigilo Z 40 Km/h और Sport मोड़ में 85 Km/h की Top Speed देती है, जो एक City Commute स्कूटर के लिए काफी है।

ABZO Sigilo electric scooter Motor

बैटरी:

Battery Capacity की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo में आपको दो मॉडल्स मिलते है, Sigilo X और Sigilo Z इनमें आपको सिर्फ बैटरी का फर्क देखने को मिलता है, Sigilo Z वेरिएंट में आपको सीट के नीचे 2 kWh के कुल दो रिमूवेबल LFP Li-ion बैटरीज दी गई है और Sigilo X वेरिएंट में आपको सीट के नीचे 2 kWh की एक रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है जिसे आप रिमूव कर के घर के अंदर चार्ज कर पाओगे जो अच्छी बात है ।

ABZO Sigilo electric scooter Removable battery

रेंज: 

रेंज(Mileage) की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo Z इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में Eco मोड़ में 170km+ की IDC Range क्लेम करता है, परंतु Real Range (Mileage) की अगर बात करे तो Eco मोड़ में 145km+* की रेंज आपको देखने को मिल सकती है, ABZO Sigilo X इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में Eco मोड़ में 100km+ की IDC Range क्लेम करता है, परंतु Real Range की अगर बात करे तो Eco मोड़ में 85km+* की रेंज आपको देखने को मिल सकती है, ABZO Sigilo X में 2kWh का बैटरी पैक दिया है इस बजे से कंपनी में स्पीड लिमिट 65km/h कैंपिंग की है ताकि जादा रेंज (mileage) मिल सके, लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या पीछे आपके साथ और दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है,उसपर डिपेंड करता है ABZO Sigilo आपको रेंज (Mileage) कितनी देगी। 

कीमत:

कीमत की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वेरिएंट्स मिलते है, Sigilo X आपको ₹99,900* X-Showroom कीमत में मिलता है और ऑनरोड आपको ₹1,12,000/- में मिल जाता है, Sigilo Z आपको ₹1,38,900* X-Showroom कीमत में मिलता है और ऑनरोड आपको ₹1,51,000/- में मिल जाता है।

वारंटी:

वारंटी की अगर हम बात करे तो ABZO Sigilo इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको मोटर, गाड़ी पर कुल 3 साल या 50,000Km की वारंटी मिलती है और आपको बैटरी पर भी 3 साल या 50,000Km की वारंटी मिलती है, जिसे आप एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के तहत और 3 साल 50,000km तक बढ़ा सकते हो,मतलब आपको कुल 6 साल/1,00,000 km की वारंटी मिल सकती है जो कि बहुत अच्छी बात है ।

ओपिनियन:

ABZO की Sigilo एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को में आपको सभी जरूरी फीचर्स मिलते है,लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ कमियां है जैसे आपको सीट के नीचे रिमूवेबल बैटरीज के बजेसे आपको बूट स्पेस बहुत कम मिलती, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Hub मोटर दिया है अगर साइड माउंटेन या बेल्ट ड्रिवन सिस्टम होती तो बहुत अच्छी बात होती, ABZO Motors अहमदाबाद स्थित नई कंपनी है, जिस बजेसे आपको शुरुवात में गुजरात में ABZO के जादा शोरूम देखने को मिलेंगे,लेकिन इंडिया में बाकी शहरों आपको फ़िलहाल ABZO Motors के शोरूम कम देखने को मिल सकते है, लेकिन कंपनी बाकी शहरों में धीरे धीरे अपने शोरूम का विस्तार कर रही है।

Leave a Comment