Acer को कौन नहीं जानता दशकों से Acer Laptop और Computer की दुनिया में आगे रहा है, आज हम देखेंगे एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका सब लोक इंतजार कर रहे थे, ये स्कूटर भारतीय बाजार में तहलका मचा सकता है हम बात कर रहे है Acer की तरफ से आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो है Acer MUVI 125 4G नाम थोड़ा सा ऊटपटांग है लेकिन ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एकदम यूनिक और सिंपल है।
Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में Acer ने E-Bike go कंपनी के साथ साझेदारी की है, e-bike go वही कंपनी है जो पहले आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंटल पर उपलब्ध कराती थी, लेकिन दो साल पहले से ही खबरें आ रही थी कि e-bike go इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में लाने वाले है, लेकिन जब आपको पता चलेगा कि ये जो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हो ये Electric Scooter TORROT MUVI है जो एक Spanish Electric Scooter है तब आपको हैरानी होगी, TORROT एक Spanish Electric Vehicle कंपनी है ।
E-Bike Go ने सिर्फ TORROT से प्रोडक्शन लाइसेंस ले कर Acer के साथ साझेदारी कर भारत में इसे बनाया है, एक साल पहले Acer ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में लॉन्च किया था परंतु मास प्रोडक्शन बाकी था और भारत भर में Acer Electric के शोरूम खुलने बाकी थे लेकिन अब सारी तैयारी हो चुकी है आप जल्दी ही Acer MUVI 125 4G को भारत की सड़कों पर देखने वाले है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा सफल इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो रहा है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से इसके टायर बड़े दिए गए है इस टाइप के इलेक्ट्रिक स्कूटर फॉरेन देशों में सफल रहे है, खास कर TORROT MUVI Electric Scooter क्यूंकि इस टाइप के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको स्कूटर के बॉडी के साथ बाइक जैसे बड़े टायर देते है इस बजे से ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने पर आपको थोड़ा अलग फिल होती है, फिलहाल इंडिया में 16 इंच टायर के साथ एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर चल रहा है जो मेटल बॉडी के साथ आता है और अर्जून कपूर ने हाल ही में उसे लिया है वो इलेक्ट्रिक स्कूटर है RUV 350 MAX ।
चलिए विस्तार से जानते है Acer MUVI 125 4G के बारे मे क्या आपको लेना चाहिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को !
Table of Contents
डिज़ाइन :
Acer MUVI 125 4G की डिजाइन एकदम सिंपल सा दिया गया है परंतु इसका लुक एकदम यूनिक और प्यारा लगता है, बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पतला और Light-weight है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Tubular Steel Frame दी गई है, स्कूटर के सामने Acer की ब्रांडिंग के साथ में e-bike go का लोगों दिया गया है, आपको आगे और पीछे alloy wheels के साथ 16 Inches के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, आपको Bright LED वाला बड़ा Head-Light और RED LED Tail lamp दिया हुआ है साथ में आपको छोटे छोटे टर्न इंडिकेटर्स दिए है और दो mirror की बजेसे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Cute लगता है।
इस Electric Scooter में आपको फ़िलहाल एक ही मॉडल मिलता है जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शन्स मिलते Polar White, Carbon Black और Gray, तीनों भी कलर्स बहुत अच्छे है ।
कंफर्ट :
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Acer MUVI 125 4G में आपको 16″+16″ के Alloy Wheels मिलते है साथ मे आपको Advanced hydraulic Combined Brake system (CBS) के साथ आगे 220 mm और पीछे 190 mm Disc brake दिये गये है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे Side Mono-Shock स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 3 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सीट जादा बड़ी और वाइड नहीं मिलती है, पीछे आपको कंफरटेबल ग्रेब हैंडल मिलते है, स्कूटर की डिजाइन की बजेसे आगे आपको ठीक ठाक फ्लोरबोर्ड दिया हुआ है जिस बजे से आप आगे सामान रख सकते हो, इस स्कूटर का KERB weight सिर्फ 96kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 165 mm मिलती हैं, इस Electric scooter के साथ आपको मेन स्टैंड प्रिंस्टॉल मिलता है जो कि बोहोत अच्छी बात है ।
फीचर्स :
फीचर्स की अगर हम बात करे तो Acer MUVI 125 4G में आपको Eco मोड़ के बारे में बताया है परंतु बाकी मोड़ के बारे अभी कुछ बताया नहीं गया है पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Top-Speed 75 km/h की बताई गई है, इस स्कूटर में आपको आगे और पीछे Disc Brake के साथ Alloy व्हील्स दिए हुए है, में 4″ inches LCD Screen दिया हुआ है और कनेक्टिविटी के लिए आपको Integrated ECU CAN-BUS और Bluetooth दिया गया है जो real-time diagnostics के लिए काम आते है और आपको इस स्कूटर में 62 Sensors दिए है जो नए यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है, बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको अंडर सीट स्टोरेज आपको कम मिलती है क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन Compact है और इसकी battery भी Swappable दी गई है इस बजेसे आपको अंडर सीट स्टोरेज कम मिलता है ।
पॉवर :
Performance की अगर हम बात करे तो Acer MUVI 125 4G में आपको पॉवरफुल Bosch 48V Mid-Mount Motor दी गई है, परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए बेल्ट ड्रिवन तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसका Continuous Power 3.0 kW है और Peak Power 4.0 kW है (4.1 CV)और उसका Peak Torque 35 Nm है,0- 40km/h 7 sec में पोहोच जाती है, इस स्कूटर में आपको 3 राइड मोड्स दिए हुए है Eco, City, Power, Eco मोड़ में 40+ Km/h और Power मोड़ में 75+ Km/h की Top Speed देती है, जो एक City Commute इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी है।
बैटरी :
Battery Capacity की अगर हम बात करे तो Acer MUVI 125 4G में आपको सीट के नीचे कुल दो Swappable Li-ion बैटरीज दी गई है, अगर आप मेट्रो सिटीज में रहते हो तो आप पब्लिक स्टेशन से बैटरी को Swap कर सकते हो जो कि एक बहुत अच्छी बात है, कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर बैटरी स्पेक्स कुछ ऐसा मेंशन किए है, 2 x 48V 35.2Ah LiNiCoMn आपको 2.0 kWh + 2.0kWh के दो Swappable Li-ion बैटरीज दी गई है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको दो चार्जर ऑप्शन्स मिलते है, नॉर्मल 48V/5A charger से 7 घंटे में बैटरी फुल चार्ज कर देता है और 48V/10A फास्ट चार्जर से charger से 4 घंटे में बैटरी फुल हो जाती है, लेकिन आपको फास्ट चार्जर थोड़े जादा पैसे दे कर एक्सेसरीज के तौर पर लेना होगा ।
रेंज :
कंपनी ने Acer MUVI 125 4G आपको सिंगल चार्ज में Eco मोड़ में एक बैटरी पैक के साथ IDC Range 80km* रेंज देता है जो ठीक-ठाक है और दो बैटरी पैक के साथ आपको 150km* की रेंज मिल जाएगी, Actual Range (Mileage) की अगर बात करे तो एक बैटरी के साथ Eco मोड़ में 65km+* की रेंज आपको देखने को मिल सकती है और दोनों बैटरी के साथ 125km+* Actual Range आपको मिल जाएगी, लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या डबल सीट हो, उसपर डिपेंड करता है Acer MUVI 125 4G आपको Range (Mileage) कितनी देगी।
कीमत :
कीमत की अगर हम बात करे तो Acer MUVI 125 4G ₹99,999* X-Showroom कीमत पर लॉन्च की गई थी परंतु अगर आपको इंडियन गवर्मेंट से सब्सिडी मिले तो आपके ₹10,000 और कम हो सकते है ।
वारंटी :
आपको चार्जर,मोटर और गाड़ी पर कुल 3 साल की वारंटी मिलती कंपनी देती है और आपको बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है जिसे आप 2 साल और बढ़ाकर 5 साल कर सकते हो ।