Brisk Origin इंडिया में हुई लॉन्च,भारत की सबसे जादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज में मिलेगी 333kms+ की तगडी रेंज (Mileage) 

Brisk Origin और Brisk Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया मे लॉंच हो चुकी है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको 200 kms और 333 kms की रेंज मिलती है, Brisk EV Energy भारत के हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है, जिन्होंने उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करके अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन को किया है, अनगिनत स्केच के बाद Brisk EV ने माटी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 3D Prototype तयार किया तब जा कर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया गया है।

इंडिया में सच में इलेक्ट्रिक क्रांति आ गई है ऐसा कहना गलत नहीं होगा, 2024 में बहुत सारे प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए, अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक परिपक्व हो गई है, आपको आपके बजट के नुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते है, कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोचता है तो वह सबसे पहले उसकी रेंज (Mileage) देखता है, कि सिंगल फुल चार्ज में वह गाड़ी कितना किलोमीटर जा सकती है, अब तक जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए है उनमें से जादा तर स्कूटरों की रियल रेंज (Mileage) मुश्किल से 100 km+*  तक देखने को मिलती है क्यूंकि जादा कैपिसिटी की बैटरी आकार में भी बढ़ी होती है उसे छोटे स्कूटर में फिट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और जादा बड़ी बैटरी देने से की गाड़ी की कीमत भी बढ़ जाती है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली Li-ion बैटरी टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हो चुका है, इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में भारत अब आगे बढ़ चुका है, आपको  Ather, Ola, Bajaj,Ampere, ABZO ,River, Simple, TVS,  Hero जैसे कंपनी के प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर देखने को मिल रहे है, ये सभी कंपनियों का जन्म भारत में हुआ है, लेकिन हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में थोड़ी कमियां आपको देखने को मिल ही जाती है, वैसे तो 212Kms+* क्लेम करने वाला Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन आज हम देखेंगे एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें आपको सबसे ज्यादा रेंज मिलती है, हम बात कर रहे है Brisk ev के Origin की और Origin Pro की जिसके लॉन्च से तहलका मचा है।

Brisk Origin Scarlet Red colour, you get 200+ Km Certified Range

डिज़ाइन:

Brisk Origin की अगर हम बाद करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन प्रिमियम, स्पोर्टी, डायनामिक लुक वाली है इसे डिज़ाइन करने में Brisk की टीम ने तीन साल लगाए है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन थोड़ी Ather 450x और Simple One से मिलती जुलती है, साइड से इस स्कूटर का लुक ईगल की हेड जैसा लगता है, इस स्कूटर में Modular Cradle फ्रेम का इस्तमाल किया गया है, प्रीमियम ABS मटेरियल कि बॉडी दी है, स्कूटर के आगे Brisk ev ब्रांडिंग मिलती है, उसी के नीचे आपको पॉवरफुल ब्राइट प्रोजेक्टर हेड लैंप मिलता है उसी के बाजू में Eye शेप के साइड इंडिकेटर विद DRL मिलते है,जिस बजेसे एक यूनिक लुक उभरकर आता है, कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन पैंथर से प्रेरित है, परंतु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के DRL लुक के कारण साइड से ईगल से प्रेरित लगती है,इस स्कूटर का पीछे का लूक एकदम ईजी दिया है,आपको Bright LED टेल लैंप दिया है और उसी लाइट हाउसिंग के कॉर्नर में आपको पीछे के टर्न इंडिकेटर्स मिलते है जो देखने में बहुत आकर्षक लगते है, उसी के बाजू मे आपको Brisk ev Origin की Badging मिलती है

आपको आगे और पीछे Alloy wheels के साथ 12 Inches के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है,आपको आगे के व्हील में 200 mm हाइड्रोलिक ट्रिपल पिस्टन डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील में 190mm का हाइड्रोलिक सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक दिया है,आगे आपको पैर रखने के लिए अच्छा खासा चौड़ा फ्लोर बोर्ड मिलता है, स्कूटर में एल्यूमिनियम Alloy के रियर फोल्डेबल फुट पेग के साथ आपको पीछे स्टाइलिश ग्रैब हैंडल दिया हुआ है, Brisk EV Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर के सीट के नीचे आपको 30 लीटर की बड़ी स्टोरेज बूट मिलती है क्यूंकि कम्पनी ने फ्लोर बोर्ड में इसकी बड़ी बैटरी को सिक्योर किया है, वही Brisk EV Origin Pro में आपको सीट के नीचे 2.1 kWh की स्वॅपेबल बैटरी दी है उस बजेसे इस वेरिएंट में आपको कम बूट स्टोरेज मिलती है, इस Electric Scooter में आपको आपको छह कलर ऑप्शन्स मिलते Mystic Blue, Scarlet Red, Ocean Green, Panther Black, Opel White और Storm Gray।

कंफर्ट:

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Brisk EV Origin और Origin Pro में आपको 12″+12″ इंच के Alloy Wheels के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल साइडेड हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे Mono-Shock स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 5 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है, ब्रेकिंग की अगर हम बात करे तो आगे 200mm का हाइड्रोलिक ट्रिपल पिस्टन वाला डिस्क ब्रेक और पीछे 190mm का हाइड्रॉलिक सिंगल पिस्टन डिस्क ब्रेक मिलता है जो Combinated Braking System पर काम करते है, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंफरटेबल और वाइड सीट मिलती है, पीछे आपको कंफरटेबल स्टाइलिश ग्रेब हैंडल मिलता है, इस स्कूटर का KERB Weight 132kg है, Ground Clearance की अगर हम बात करे तो आपको 165 mm मिलता हैं ।

फीचर्स:

फीचर्स की अगर हम बात करे तो Brisk ev Origin O-40km/h सिर्फ 3.6 sec में पहुंच जाती है, Brisk ev Origin Pro O-40km/h सिर्फ 3.3 sec में पहुंच जाती है, आपको इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में Eco, Ride और Brisk ये तीन पावर राइड मोड दिए हुए है, Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 94km/h है और Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड अभी प्रकाशित नहीं की है, आपको Origin और Origin Pro में रिवर्स पार्किंग अस्सिट भी मिलता है, आपको 7 इंच का स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, कनेक्टिविटी के लिए Brisk Origin में आपको Wifi और Bluetooth दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ real-time diagnostics के लिए काम आता है और आपको इस स्कूटर में आपको सभी Sensors दिए है जो नए  यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है, आपको सीट के नीचे 30 लीटर की बड़ी स्टोरेज मिलती हैं, उसी में आपको बूट LED लाइटिंग के साथ स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट दिया है, आगे आपको कैरी हुक भी मिलती है, बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको Build in navigation, Call My Scooter, Side stand Sensor, Motor Cut-off, Adaptive Regen, जैसे प्रिमियम फीचर्स इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलते है।

Brisk ev Origin (opel white) Electric Scooter

पॉवर:

Performance की अगर हम बात करे तो Brisk Origin में आपको 5.5kW की पॉवरफुल Mid Drive PMSM Motor दी गई है,जिसका Continuous Power 3.3 kW है और Peak Power 5.5 kW है, जो 8 BHP जनरेट करता है और उसका Peak Torque 22 Nm है, Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Compound Belt Driven Transmission दिया है, Brisk Origin 0-40km/h सिर्फ 3.6 Sec में पोहोच जाती है, आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Eco, Ride और Brisk ये तीन पावर राइड मोड दिए हुए है, Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 94km/h है, Eco मोड़ में 40 Km/h और Ride मोड़ में 60 Km/h और Brisk मोड़ में 94 Km/h की Top Speed देती है, Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड उजागर नही की है

बैटरी :

Battery Capacity की अगर हम बात करे तो Brisk ev Origin में फ्लोर बोर्ड के अंदर 4.5 kW की फिक्स्ड High Performance Li-ion NMC (Lithium-Nickel-Manganese-Cobalt-Oxide) बैटरी इस्तमाल किया है, जिसमें आपको Battery Management System मिलती है, जो 750 W के चार्जर से 7 घंटो में फूल चार्ज हो जाती है और ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Brisk ev Origin Pro में आपको फ्लोर बोर्ड के अंदर 4.8 kW की फिक्स्ड  High Performance Li-ion NMC (Lithium-Nickel-Manganese-Cobalt-Oxide) बैटरी के साथ 2.1 kW की स्वॅपेबल Li- ion NMC बैटरी दी है जिस बजे से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खास हो जाती है, Brisk ने Pro वेरिएंट का चार्जिंग टाइम के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है ।

रेंज: 

रेंज(Mileage) की अगर हम बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह key Feature है, Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में Eco मोड़ में 200km* की IDC रेंज मिलती है और Brisk Origin Pro में 333km* की IDC रेंज मिलती है, जो आपको किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलती, इस बजे से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चर्चा का विषय बन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, परंतु फिर भी Real Range की अगर बात करे तो Eco मोड़ में Brisk Origin आपको 180km+ की रियल रेंज (Mileage) आपको मिल सकती है और Brisk Origin Pro में आपको 300km+ की रियल रेंज ( Mileage) मिल सकती है, लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो,स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या पीछे आपके साथ और दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है, उस पर निर्भय करता है कि Brisk Origin और Brisk Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको रेंज (Mileage) कितनी देगी । 

Brisk ev Origin (Ocean Green) Electric Scooter

कीमत:

कीमत की अगर हम बात करे तो Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत INR ₹1,55,000/- है, परंतु आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंट्रोडक्टरी ऑफर की तहत INR ₹1,39,000/-  में खरीद सकते हो, आप Brisk EV के ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर सिर्फ INR ₹333 रुपयों में इसे प्रीबुक कर सकते हो।

Brisk EV ने अपने टॉप वेरिएंट Origin Pro की कीमत अभी उजागर नहीं की है, परंतु इसकी कीमत INR ₹1,89,000/-* हो सकती है।

वारंटी:

वारंटी की अगर हम बात करे तो Brisk Origin इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको स्कूटर पर कुल 3 साल या 30,000 Km की वारंटी मिलती है और आपको बैटरी पर भी 3 साल या 30,000 Km की वारंटी मिलती है जिसे आप एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के तहत 5 साल या 50,000 Km और बढ़ा सकते हो, आपको मोटर पर 3 साल या 36,000 km वारंटी मिलती है ।

ओपिनियन:

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी वो फीचर्स मिलते है जो एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने चाहिए, सब इलेक्ट्रिक में कुछ अलग key फीचर्स होते है, Brisk के ये दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सबसे जादा रेंज के साथ एक प्रिमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहे है जो कि अच्छी बात है ।

Leave a Comment