Honda ने Activa QC1 इंडिया लॉन्च करके गलती कर दी,क्या इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई खरीदेगा ? जानिए, कीमत, फीचर्स, माइलेज !

Honda ने हाल ही में Activa QC1 और Activa e: ये दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च कर दिए है, Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी मिलती है जिस बजेसे आपको बैटरी स्वैप करने के लिए Honda के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर जाना पड़ेगा क्यूंकि Honda Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम तो है सबको पसंत भी आ रहा है लेकिन आप इसे घर पर चार्ज नहीं कर सकते हो, जानिए विस्तार से Honda Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप क्यों नहीं ले सकते ?

Honda शुरुआत में सिर्फ तीन बड़े शहरों में स्वॅपेबल बैटरी स्टेशन शुरू कर रहा है और होंडा ने होम चार्जिंग डॉक इंडिया में लॉन्च नहीं किया है, इस बजेसे होंडा Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगोंको पसंद आने के बावजूद वो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद नहीं पाएंगे।

Honda Activa QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च तो कर दिया परंतु होंडा ने देर कर दी है,भारत की मूल कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन ब दिन बेहतर हो गए है और Ola S1 Air, Ather Rizta, Bajaj Chetak, TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को सही कीमत में एक बेहतर परफॉर्मेंस देती है, Honda QC1 एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है अगर होंडा ने इसे सही कीमत में बेचा तो ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकेगा, परंतु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा ने कमी छोड़ दी है उसे हम जानते है विस्तार से ।

Honda Activa QC1 Electric Scooter

डिज़ाइन :

Activa QC1 की डिजाइन बहुत सिंपल सी दी गई है,आपको Activa e: जैसे ही इस स्कूटर की डिजाइन देखने को मिलती है, स्कूटर प्रिमियम फील होता है, स्कूटर की बॉडी ABS प्लास्टिक की आपको मिलती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Tubular Steel Frame दी गई है,स्कूटर का सामने का लूक एकदम minimalistic दिया गया है, Activa e: की तरह आपको इसमें DRL लाइट नहीं मिलते, हैड लाइट की पोजीशन आपको Activa e: जैसे ही मिलती है,आगे की बॉडी में आपको प्रोजेक्टर हैड लाइट मिलता है और उसी लाइट हाउसिंग के कॉर्नर्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए है,आपको साइड mirror बॉडी कलर के ही मिलते है इस बजेसे स्कूटर का लूक उभरकर आता है, स्कूटर के पीछे के साइड में आपको Bright LED टेल लैंप मिलता है और आपको पीछे छोटे-छोटे LED टर्न इंडिकेटर्स दिए है जो देखने में बहुत आकर्षक लगते है, उसी के दोनों बाजू आपको Activa QC1 की Badging मिलती है।

Activa QC1 में आपको आगे 12 इंच ट्यूबलेस टायर के साथ Alloy Wheel और पीछे के साइड 10 इंच ट्यूबलेस टायर के साथ हब मोटर दी है,आगे आपको पैर रखने के लिए कंफरटेबल फ्लोर बोर्ड मिलता है, स्कूटर की आगे के साइड आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है उसी के नीचे एक पॉकेट दिया है उसमें आप अपना स्मार्टफोन रख सकते हो, स्कूटर में आपको कैरी हुक दिया है,फोल्डेबल फुट पेग के साथ आपको पीछे ग्रैब हैंडल दिया हुआ है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सीट के नीचे आपको 26 लीटर की बूट स्पेस मिलती है जो कि अच्छी बात है,इस Electric Scooter में आपको पांच कलर ऑप्शन्स मिलते Pearl Shallow Blue, Pearl Misty White, Pearl Serenity Blue, Matt Foggy Silver Metallic और Pearl Igneous Black

Honda Activa QC1 Electric Scooter Suspension

कंफर्ट :

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Honda में आपको Activa QC1 में आपको आगे alloy wheel के साथ 12 इंच(90/90-12) का ट्यूबलेस टायर दिया है,पीछे के व्हील में आपको हब मोटर मिलती है जिस बजेसे 10 इंच (90/100-10) का छोटा ट्यूबलेस टायर दिया गया है,आपको आगे के व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक और पीछे के व्हील में भी 110mm ड्रम ब्रेक दिया है,आपको डिस्क ब्रेक नहीं मिलते, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे साइड ड्यूल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं जिसे आप 5 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंफरटेबल और वाइड सीट मिलती है, पीछे आपको कंफरटेबल ग्रेब हैंडल मिलता है, , इस स्कूटर का KERB weight सिर्फ 89.5kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 169 mm मिलती हैं ।

फीचर्स :

फीचर्स की अगर हम बात करे तो Honda Activa QC1 में आपको सिर्फ दो पावर मोड दिए हुए है Eco और Standerd, Eco मोड़ में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 30km/h की स्पीड तक जाती है जो कि कम लग रही है और Standerd मोड़ में भी 50 km/h तक की Top speed आपको मिलेगी, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0- 40km/h जाने के लिए 9.5 sec लेती है ।

Honda Activa QC1 Electric Scooter Front & Rear

आपको 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ,कनेक्टिविटी के लिए आपको Wifi और Bluetooth दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ real-time diagnostics के लिए काम में लिया जाता है और आपको इस स्कूटर में आपको सभी Sensors दिए है जो नए यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है,आगे आपको स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए आगे USB Type C पोर्ट दिया है,बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको Push button Start, Maintenance Alert जैसे फीचर्स मिलते है, आपको अंडर सीट स्टोरेज 26 लीटर का मिलता है साथ में आगे आपको कैरी हुक भी मिलता है जो कि अच्छी बात है।

पॉवर :

Performance की अगर हम बात करे तो Honda Activa QC1 में आपको 1800W की BLDC Motor दी गई है, जिसका Peak power 1.8 kW है जो 2.41 BHP जनरेट करता है और उसका Peak Torque 77 Nm है, 0- 40km/h 9.4 sec में पोहोच जाती है, इस स्कूटर में आपको 2 राइड मोड्स दिए हुए है, Eco मोड़ में 30 Km/h और Standerd मोड़ में 50 Km/h की Top Speed देती है, जो एक City Commute इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी है।

Honda Activa QC1 Electric Scooter Battery & Motor

बैटरी :

Battery Capacity की अगर हम बात करे तो Honda Activa QC1 में आपको 1.5KWh की Fixed NMC Li-ion बैटरी दी गई है, जिसे आप रिमूव नहीं कर सकते, होंडा 1.5 kWh की बैटरी की जगह अगर 2.5kWh की LFP बैटरी इस्तमाल करता तो बहुत अच्छी बात होती, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 330W का चार्जर मिलता है जो 0- 80% बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 Hr 30 min लेता है और 0- 100% बैटरी को चार्ज करने के लिए 6 Hr 40 Min लगता है।

रेंज :

रेंज (Mileage) की अगर हम बात करे तो Honda Activa QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल फूल चार्ज में Eco मोड़ में सिर्फ 80km की IDC Range क्लेम करता है, परंतु रीयल रेंज (Mileage) की अगर बात करे तो Eco मोड़ में 63km+* की रेंज आपको देखने को मिल सकती है, Standerd मोड़ से में आपको और भी कम रेंज (Mileage) मिल सकती है लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या पीछे आपके साथ और दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है,उसपर डिपेंड करता है Honda Activa QC1 आपको रेंज (Mileage) कितनी देगी। 

कीमत :

कीमत की अगर हम बात करे तो Activa QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ₹89,999* X-Showroom कीमत पर मिल सकती है क्यूंकि Honda ने अभी प्राइस रिवील नहीं की है, अगर Honda इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत जादा रखता है तो Honda Activa QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में सफल नहीं हो पाएगा, 1 जनवरी 2025 से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

वारंटी :

वारंटी की अगर हम बात करे तो Honda Activa QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको मोटर और गाड़ी पर कुल 5 साल या 50,000Km की वारंटी मिलती है और आपको बैटरी पर 5 साल या 50,000Km की वारंटी मिलती है जिसे आप 2 साल और बढ़ाकर 7 साल कर सकते हो ।

ओपिनियन :

Honda की Activa QC1 एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को में आपको सभी जरूरी फीचर्स मिलते है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ कमियां है, Honda ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 1.5kWh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है जो कि कम है, बैटरी कम कैपिसिटी की बजेसे Honda ने एफिशिएंट BLDC Motor इस्तमाल की है जिस बजेसे स्पीड भी आपको कम मिलती है और आपको पावर लैग भी देखने को मिल सकता है, आपको डिस्क ब्रेक भी नहीं मिलते, अगर होंडा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महंगे क़ीमत में बेचेगा तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना गलत होगा ।

Honda Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वॅपेबल बैटरी की बजेसे आपको होंडा बैटरी स्वॅप स्टेशन सिर्फ मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध होंगे इस बजेसे सबकी निगाहें सिर्फ Honda Activa QC1 पर थी, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम कैपिसिटी की बैटरी दी है जिस कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज IDC Range सिर्फ 80km है, रियल रेंज आपको और भी कम मिलती है जिस कारण Activa QC1 की जगह ग्राहक दुसरे बेहतर रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद करेंगे जैसे ABZO Sigilo, Acer MUVI 125, और BG C12i MAX EX

Leave a Comment