Mahindra BE 6E इलेक्ट्रिक कार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, इंडिया की सबसे प्रिमियम SUV सिर्फ 18.90 लाख में । फीचर्स,माइलेज 

Mahindra BE 6E इंडिया की सबसे प्रिमियम SUV इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 18.90* लाख में लॉन्च कर दि है,आज हम देखेंगे सबसे शानदार SUV सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार जिसने सबको दीवाना बना दिया है,अब 2024 साल ख़त्म होने को आ रहा है परंतु महिंद्रा ने अपने दो SUV इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करके सबको चौका दिया है, इन कारों को देख कर आप ये नहीं बता पाओगे कि ये दोनो कार भारत में बनी हुई है और खास बात ये है कि 20 लाख रूपये के अंदर आपको इतनी फ्यूचरिस्टिक कार मिल ही नहीं सकती।

Mahindra ने शानदार BE 6E और XEV 9E अपने SUV इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च कर दिए है, सभी लोग इस कार को देख कर चौक रहे है, Mahindra ने इतनी शानदार इलेक्ट्रिक कार भारत में उतरी है उसका कोई मुकाबला नहीं, इतने फीचर्स के साथ इतनी प्रिमियम इलेक्ट्रिक कार की Tesla को भी पीछे छोड़ दे ।

इसके सामने Tesla का Cybertruck भी फेल है, जब Tesla ने उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी तो सारी दुनिया चौक गईं थी उसी प्रकार महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा जी इंडिया के साथ बाहरी देशों के लोगों को भी ये नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके सबकों चौका दिया है, 20 लाख के अंदर अगर किसी को SUV लेनी हो तो जरूर Mahindra BE 6E को ख़रीदेगा।

डिज़ाइन:

डिज़ाइन की अगर हम बात करे तो ऐसी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार आपको फ़िलहाल इंडिया दूसरे कंपनी की नहीं मिल सकती, इस डिजाइन के टक्कर की और दूसरी SUV आपको इंडिया नहीं मिलेगी, ये कार रोड पर निकले और लोग इस कार को मूड मूड के ना देखे ऐसा नहीं हो सकता, इस कार की डिजाइन एजी और स्पोर्टी दी गई है जो सिर्फ हमें कांसेप्ट गाड़ियों में देखने को मिलती थी इस कार को प्रताप बोस ने डिजाइन किया है।

इस इलेक्ट्रिक कार का आगे का डिजाइन देख कर आप सच में चौक जाओगे,सच में जबरदस्त एयरोडायनेमिक के साथ स्पोर्टी ईजी लुक निकल कर आया है, आगे आपको BE की ब्रांडिंग मिलती है, इसके DRL ब्राइट और एकदम खास है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते है, आपको पावरफुल ब्राइट प्रोजेक्टर हेड लैंप के साथ नीचे फॉग लैंप दिए गए है, गाड़ी के आगे वाले हिस्से में आपको बाकी सारे सेंसर्स,रडार सेंसर्स, कैमरा दिए गए है, इलेक्ट्रिक कार होने की बजेसे गाड़ी के बोनट के नीचे भी आपको कुछ एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए स्टोरेज मिलती है।

गाड़ी को पीछे के साइड से भी अच्छे से डिजाइन किया गया है,पीछे का लूक भी मिनीमिलिस्टीक रखा गया है, स्पॉयलर भी आपको यूनिक दिए गए है, पीछे के साइड भी महिंद्रा का नया लोगो और नीचे दाई तरफ BE 6e की Badging मिलती है, महिंद्रा BE 6e के टेल लाइट एकदम खास है क्यूंकि साइड टेल लैंप दिखते तो साधे सिंपल है लेकिन उपर के टेल लैंप में जब भी आप गाड़ी शुरू करते हो आपको ऊपर की LED स्ट्रिप डिस्प्ले मिलता है जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हो।

ये दोनों इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा के नए INGLO प्लेटफार्म के ऊपर बनाई गई है, महिंद्रा BE 6e में आपको सनरूफ तो नहीं मिलती लेकिन आपको infinity Moon Roof दी गई है, मतलब ऊपर की रूफ आपको ग्लास की दी गई है और उसी के अंदर LED लाईटिंग इंटीग्रेट की गई है और जो 99% UV Ray’s को रोकती है।

आपको 20इंच के एलॉय व्हील्स के साथ 245/50 R20 साउंडप्रूफ डैंपिंग फोम के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, Mahindra BE 6e में आपको कुल आठ कलर ऑप्शन्स मिलते है, Tango Red, Firestorm Orange, Desert Myst Satin, White Myst Satin, Deep Forest, Napoli Black, Everest White Satin और Desert Myst

कंफर्ट:

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Mahindra BE 6e में 20 इंची के बड़े ट्यूबलेस टायर्स मिलते है साथ में आपको ABS और EBD के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है, सस्पेंशन की अगर हम बात करे तो आपको आगे MacPherson Strut सस्पेंशन और पीछे Multi-link सस्पेंशन Intelligent Semi Active के साथ दिए हुए है, इस बजेसे ड्रायविंग एक्सपीरियंस इतना स्मूथ हो जाता है कि लॉन्च इवेंट में वाइन ग्लास बोनेट पर रखकर डेमन्स्ट्रेट किया गया,आपको 455 लीटर की बड़ी बूट स्पेस मिलती है और आगे 45 लीटर बोनेट के नीचे आपको स्पेस मिलती है,ग्राउंड क्लियरेंस की अगर हम बात करे तो आपको 207 mm मिलता हैं, आपको महिंद्रा BE 6e में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर मिलता है,आपको सभी वेंटिलेटेड आरामदायक स्पोर्टी सीट्स दिए हुये है आगे आपको इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्ट रियर सीट मिलती है, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के एडजस्टेबल हैंडरेस्ट भी दिए हुये है।

फीचर्स:

फीचर्स की अगर हम बात करे तो महिंद्रा BE 6e में इतने सारे प्रिमियम फीचर्स मिलते है कि आप गिनते थक जाओगे, इसमें आपको Auto Parking का स्पेशल फीचर मिलता है, सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है आपको महिंद्रा BE 6e में कुल 7 एयर बैग्स दिए गए है।

आपको Multi function Steering wheel मिलता है, Engine start stop button मिलता है, आपको 2 Wireless Smartphone charger मिलते है, Mahindra BE 6e electric car में आपको Everyday, Range और Race मोड़ मिलते है लेकिन महिंद्रा ने उसके बारे अभी कुछ बताया नहीं है परंतु आपको Multi Drive मोड्स मिलते है, पर इस SUV कार की Top-Speed 200 km/h+ है, आपको इस कार में 12.3″ Inches के तीन फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलते है जिसे स्नैपड्रेगन के पावरफुल 8295 प्रोसेसर से पावर मिलती है और 24जीबी की रैम दी गई है,साथ में Harman kardon के 16 स्पीकर दिए गए Dolby Atmos के साथ, कॉकपिट में आपको मल्टीपरपज High resolution कैमरा मिलता है जो आंखों को ट्रैक करने के साथ कॉकपिट वीडियो भी रिकॉर्ड करता है,आपको इस कार में Level 2+ ADAS के साथ 360° कैमरा,पार्किंग सेंसर और बहुत सारे इतर सेंसर्स दिए गए है,आपको इलेक्ट्रॉनिक रियर बूट ओपनिंग भी मिलता है और आपको रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है और महिंद्रा का कहना है कि BE 6e के सुपर चार्ज फीचर से गाड़ी की बैटरी 0- 80% सिर्फ 20 मिनटों में हो जाती है ये इसका खास फीचर है।

पॉवर:

Performance की अगर हम बात करे तो Mahindra BE 6e आपको रियर व्हील ड्रिवन हाय परफॉर्मेंस मोटर दी गई है जो 286 BHP- 362 BHP की पावर निकलती है, जो 0-100km/h 6.7sec में पहुंच जाती है, Race मोड़ में इसकी टॉप स्पीड 202km/h पहुंच जाती है,जिसका व्हील्स में Torque 380Nm है।

Mahindra BE 6E Inglo Platform Battery and Motor

बैटरी:

बैटरी अगर हम बात करे तो Mahindra BE 6e में वही बैटरी दी गई है जो Tesla की इलेक्ट्रिक कार में आती है, हाइ स्टैंडर्ड BYD की Blade Cell LFP बैटरी जो सबसे जादा सुरक्षित होती है और जिसकी life cycle जादा होती है,आपको दो बैटरी पैक वेरिएंट्स मिलते है 59kWh बैटरी और 79kWh बैटरी पैक,आपको 175 kW की सुपर फास्ट चार्जिंग मिलती है जिस बजेसे Mahindra BE 6e की बैटरी 0- 80% सिर्फ 20 मिनटों में हो जाती है, कार के साथ आने वाले 11kW के चार्जर से चार्ज होने में 8 घंटे समय लगता है,आपको फ्यूल कैप की जगह सुपर फास्ट चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

रेंज: 

Mahindra BE 6e में आपको 59 kWh और 79kWh दो बैटरी पैक ऑप्शन्स दिए है, 59 kWh बैटरी पैक के साथ 535km+* रेंज(Mileage) और 79 kWh के साथ आपको 680km+* रेंज(Mileage) बताई है, लेकिन फिर भी रियल रेंज(Mileage) डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो उसपर डिपेंड करता है कि आपको Mahindra BE 6e SUV electric car रेंज (Mileage) कितनी देगी।

Mahindra BE 6E SUV Tango Red

कीमत: 

कीमत की अगर हम बात करे तो Mahindra BE 6E (59 kWh) बॅटरी पॅक मॉडेल की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत ₹18.90 लाख रूपये रखी गई है।

वारंटी:

Mahindra BE 6e पर आपको बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दी जाएगी अगर आप कार के पहले ग्राहक है तो अगर आप गाड़ी दूसरे को बेचते हो तो दूसरे कार के मालिक को 200,000 km या 10 साल की वारंटी मिलती है।


Leave a Comment