नया Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च,अब चार्जर ले कर घूमने की जरूरत नहीं, माइलेज,फीचर्स, कीमत

बजाज ने चेतक के कुल तीन वेरिएंट्स भारत मे लॉन्च किए है Chetak 3501, Chetak 3502 और Chetak 3503, बजाज के पुराने 29 सीरीज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद, बजाज के नए 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आप ले सकते हो, नए 35 सीरीज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बड़े बदलाव किए है,पहले के चेतक में बैटरी आपको सीट मिलती थी इस बजेसे आपको सीट के नीचे सामान रखने के लिए कम जगह मिलती थी लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर की फ्रेम को फिर से डिजाइन कर के बैटरी की Ola, Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह फ्लोर बोर्ड में फिट किया है जिस बजेसे आपको बूट स्पेस जादा मिलती है, आपको Chetak 3501 में 3.5kWh की बड़ी बैटरी के साथ नए जनरेशन की पॉवर फूल 4Kw की डायरेक्ट ड्रिवन मोटर मिलती है,आपको टच स्क्रीन, लंबी सीट और खास बात ये है कि Bajaj Chetak 3501 में On Board Charger मिलता है, चलिए जानते विस्तार से ।

बजाज कंपनी ने 1972 चेतक स्कूटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था, साल 2005 में कंपनी ने चेतक स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया, ये स्कूटर भारतीय की पहली पसंद थी, चेतक पेट्रोल स्कूटर आपको 90 के दशकों में 9000 रुपयों के अंदर मिल जाता था,जब इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चला तो बजाज ने भी 2020 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सफल रहा, क्यूंकि लोगों का बजाज कंपनी के  साथ चेतक स्कूटर पर भी पहले से विश्वास था और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले जैसे मजबूत मेटल बॉडी में मिलने वाला भारत का सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर था

Bajaj Chetak 3501 electric Scooter Matte Red

डिज़ाइन:

Bajaj Chetak 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की अगर हम बात करे तो बाहर से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराने 29 सीरीज के चेतक इलेक्ट्रिक जैसा दिखता है लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्रेम को पुनः रीडिजाइन किया है, पहले पुराने वाले चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी आपको सीट के थोड़े नीचे लगी मिलती थी, जिससे आपको कम स्टोरेज मिलता था, लेकिन नए वाले 35 सीरीज के बजाज चेतक में बैटरी को फ्लोर बोर्ड के अंदर सुरक्षित फिट किया गया है, दिखने में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में उपलब्ध सबसे क्लासिक दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर की स्टील मेटल बॉडी इसे खास बनाती है,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन इटालियन स्कूटर से प्रेरित है,स्कूटर एकदम प्रिमियम फील होता है,इस स्कूटर की बॉडी बनाने में सॉलिड मेटल का इस्तमाल किया है,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बजाज ने नई डिजाइन की हुई High Strenth Tubular Steel Frame दी गई है, स्कूटर का सामने का लूक एकदम आपको क्लासिक दिया गया है, आगे आपको चेतक इलेक्ट्रिक का सिग्नेचर स्टाइल वाला LED Projector Head Light दिया है, लाइट में आपको चेतक का logo मिलता है,उसी लाइट के बॉर्डर पर आपको LED DRL लाइटिंग मिलती है,आगे वाले पैनल में ही आपको टर्न इंडिकेटर्स दिए है,पीछे के साइड में भी आपको अलग से टेल लैंप नहीं मिलता है पीछे के साइड में आपको Chetak का लोगों दिया है और उसी के बाजू में टर्न इंडिकेटर्स दिए है उसी के अंदर आपको टेल लाइट मिलते है,आपको चेतक 3501 में साइड मिरर सिग्नेचर शेप के साथ बॉडी कलर जैसे ही मिलते है इस बजेसे स्कूटर का लूक उभरकर आता है, बजाज चेतक के दोनों बाजू  के पैनल्स पर आपको Chetak की Badging मिलती है,Chetal 3501 स्पेशल एडिशन में आपको स्पेशल Chetak के ग्राफिक्स मिलते है जिस बजेसे चेतक 3501 सबसे प्रिमियम लगता है

Bajaj Chetak 3501 electric Scooter Matte Red

नए चेतक 35 सीरीज में आगे और पीछे Alloy Wheels मिलते है,आगे पैर रखने के साथ सामान रखने के लिए अच्छी खासी कंफरटेबल फ्लोर बोर्ड मिलता है, क्यूंकि पिछले चेतक से 25mm जादा व्हीलबेस आपको मिलता है, चेतक 3501 में आगे आपको 5 लीटर प्लस का ग्लव बॉक्स मिलता है, चेतक 3502 और चेतक 3503 में आगे आपको दो पॉकेट मिलते है,स्कूटर में फोल्डेबल फुट पेग के साथ आपको पीछे कंफरटेबल स्टाइलिश ग्रैब हैंडल दिया हुआ है, नए 35 सीरीज के बजाज चेतक में पिछले चेतक के मुकाबले पहले से जादा लंबी और कंफरटेबल सीट मिलती है, अब आपको सीट के नीचे 35 लीटर की बड़ी स्टोरेज मिलती है जिससे अब आपको कम स्टोरेज की चिंता नहीं होगी एक बड़े साइज का हेलमेट के साथ कुछ सामान आराम से आ जाएगा, खास बात ये है कि Chetak 3501 में आपको On Board Charger मिलता है जिस बजेसे आपको चार्जर कैरी करनी की जरूरत नहीं, 3502, 3501 में आपको Off Board पोर्टेबल चार्जर मिलता है ।

इस Electric Scooter में आपको फ़िलहाल तीन वेरिएंट्स मिलते है, चेतक 3501 स्पेशल एडिशन में आपको छह कलर ऑप्शन्स मिलते है Brooklyn Black, Pista Green, Indigo Mettalic Blue, Matte Red, Matte Charcoal Grey और Cyber White और चेतक 3502, चेतक 3503 में आपको कुल चार कलर ऑप्शन्स मिलते है Brooklyn Black, Indigo Metallic, Matte Coarse Grey और Cyber White

कंफर्ट:

कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Bajaj Chetak 3501 ,Chetak 3502 में आगे और पीछे alloy wheels के साथ 12 Inches के ट्यूबलेस टायर (90/90 -12)+(90/100 -12) दिए हुए है,आगे के व्हील में 220 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील में 160mm का ड्रम ब्रेक दिया है, वहीं Chetak 3503 में आपको आगे और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको सभी ववेरिएंट्स में आगे वही पुराने वाले पेट्रोल चेतक में मिलने वाले Side Mounted Mono स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है और पीछे भी Side mounted Mono-Shock स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं लेकिन राइडिंग एक्सपीरियंस एकदम स्मूथ रहने वाला है, चेतक 35 सीरीज में आपको पुराने वाले चेतक से थोड़ी ज्यादा लंबी और आरामदायक सीट मिलती है लेकिन Chetak 3501 स्पेशल एडिशन में आपको थोड़ी स्पेशल सीट दी गई है, पीछे आपको कंफरटेबल स्टाइलिश ग्रेब हैंडल मिलता है, इस स्कूटर का KERB weight 134kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 160 mm मिलती हैं ।

Bajaj Chetak 3501 electric Scooter Suspension

फीचर्स:

फीचर्स की अगर हम बात करे तो नए Bajaj Chetak 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते है, Chetak 3501 TECPAC वेरीएंट में आपको FOB key रिमोट मिलता है जिस बजेसे कीलेस एंट्री मिलती है और Chetak 3502, Chetak 3503 में आपको Physical key मिलती है, Bajaj Chetak 3501 की खास फीचर ये है कि आपको ऑन बोर्ड चार्जर मिलता है जिसे बजाज ने स्कूटर में ही फिट कर दिया है जिस बजेसे आपको चार्जर कैरी नहीं करना पड़ता, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Eco और Sport ये दो राइड मोड दिए हुए है, Eco मोड़ में 40km/h और Sport मोड़ में 73km/h की टॉप स्पीड हासिल करती है,आपको Chetak 3501,Chetak 3502 में रिवर्स असिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, फॉल डिटेक्शन, जिओ फेनसिंग, ऐप कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हुए है, आपको Chetak 3501 में 5 Inches की TFT Touch Screen मिलती है जिसकी टच सेंसिटिविटी आप एडजेस्ट कर सकते हो, वही Chetak 3502 में Touch Screen नहीं मिलती और Chetak 3503 बेस वेरिएंट में आपको पुराना राउंड शेप वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, कनेक्टिविटी के लिए आपको Bluetooth दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ real-time diagnostics के काम आता है और आपको इस स्कूटर में आपको सभी Sensors दिए है जो नए  यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है, Chetak 3501 आगे आपको स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट दिया है, जो बाकी दो वेरिएंट्स में आपको देखने को नहीं मिलता, बाकी फीचर्स की बात करे तो नए Bajaj Chetak 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर IP 67 Water Resistance है, बूट स्पेस की अगर हम बात करे तो आपको 35 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज मिलती है जिसमें आपको बूट LED लाइटिंग भी दी गई है, Chetak 3501 में आपको आगे 5.5 लीटर का ग्लव बॉक्स मिलता है, बाकी मिड तथा बेस वेरिएंट्स में आपको आगे पॉकेट दिए है, चेतक 3501 और चेतक 3502 वेरिएंट्स में आपको सामान कैरी करने के लिए 2 हुक्स दिए है ।

Bajaj Chetak 3501 electric Scooter Front Rear

पॉवर:

Performance की अगर हम बात करे तो Bajaj Chetak 35 सीरीज के सभी ववेरिएंट्स में आपको 4 kW की पॉवरफुल एफिशिएंट साइड माउंटेन PMSM Motor दी गई है, इस स्कूटर में आपको 2 राइड मोड्स दिए हुए है, Eco मोड़ में 40 Km/h और Sport मोड़ में 73 Km/h  की Top Speed देती है, जो एक City Commute Vehicle के लिए काफी है।

बैटरी :

Battery Capacity की अगर हम बात करे तो Bajaj Chetak 35 सीरीज के सभी वेरीएंट्स में आपको 3.5KWh की Weather sealed Fixed LFP Li-ion बैटरी दी गई है, जिसे बजाज ने अपने नए डिजाइन किए हुए बॉडी फ्रेम में फ्लोर बोर्ड में सिक्योर फिट किया है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए Chetak 3501 में 950W का चार्जर ऑन बोर्ड फिट किया है जिस बजेसे आपको चार्जर साथ में लेकर घूमना नहीं पड़ता, सिर्फ आपको 5A की चार्जिंग केबल मिलती है,ये ऑन बोर्ड चार्जर स्कूटर को 0- 80% चार्ज करने के लिए सिर्फ 3 Hr लेता है और Chetak 3502 और Chetak 3503 वेरिएंट्स में आपको अलग से ऑफ बोर्ड चार्जर मिलता है जिससे स्कूटर को 0- 80% चार्ज होने मे 3Hr 25 Min लगता है।

रेंज: 

रेंज (Mileage) की अगर हम बात करे तो Bajaj Chetak 35 सीरीज के सभी वेरिएंट्स में  आपको 3.5Kwh की बैटरी मिलती है जिस बजेसे आपको रेंज में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा, सिंगल चार्ज में Eco मोड़ में सिर्फ 153km की IDC Range क्लेम करता है, परंतु Real Range(Mileage) की अगर बात करे तो Eco मोड़ में 117km+* की रेंज आपको देखने को मिल सकती है, Sport मोड़ में अगर आप Chetak 3501 को चलाओगे तो आपको और भी थोड़ी कम रेंज (Mileage) मिल सकती है लेकिन फिर भी रियल रेंज (Mileage) डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और स्कूटर एक व्यक्ति चला रहा है या पीछे आपके साथ और दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है,उसपर डिपेंड करता है Bajaj Chetak 3501 आपको रेंज (Mileage) कितनी देगी।  

कीमत:

कीमत की अगर हम बात करे तो Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कुल तीन वेरिएंट्स मिलते है, Chetak 3501 और Chetak 3502 मे आपको TECPAC विकल्प दिया है जिस के लीये आपको ₹5000 जादा देणे होंगे ।

Chetak 3501 वेरिएंट आपको ₹1,27,243/-* Chetak 3502 वेरिएंट आपको ₹1,19,999/-* एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है 2000 दे कर आप इसकी बूकिंग कर सकते हो, Chetak 3503 बेस वेरिएंट की कीमत बजाज ने अभी उजागर नहीं है परंतु आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1,07,999₹/-* एक्स शोरूम कीमत पर मिल सकता है, जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

वारंटी:

वारंटी की अगर हम बात करे तो बजाज चेतक 3501, 3502 और 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको मोटर, बैटरी और गाड़ी पर कुल 3 साल या 50,000Km की वारंटी मिलती है, जिसे आप एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के तहत और तक बढ़ा सकते हो जो कि बहुत अच्छी बात है ।

ओपिनियन:

Bajaj Chetak 35 सीरीज के सभी वेरिएंट्स बहुत अच्छे वैल्यू प्रोवाइड करते है, Chetak 3501 स्पेशल एडिशन में आपकों प्रिमियम कलर्स मिलते है और बहुत सारे फीचर्स के साथ 117 Km+ की रियल रेंज (Mileage) मिलती है,ऑन बोर्ड चार्जर मिलता है, Chetak 3502 में आपको सिर्फ टच स्क्रीन,ऑन बोर्ड चार्जिंग, Fob key नहीं मिलती और Chetak 3503 बेस वेरिएंट में आपको स्मार्ट टच स्क्रीन, डिस्क ब्रेक, ऑन बोर्ड चार्जिंग, Fob key, जैसे फीचर्स नहीं मिलते लेकिन अगर आपके लिए ये फीचर्स मायने नहीं रखते तो आप मिड और बेस वेरिएंट की तरफ जा सकते हो नहीं तो आप बजाज चेतक 3501 को ले सकते, बजाज अपने नए 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन में सुधार करता तो बहुत अच्छी बात होती, बजाज ने TECPAC variants निकाल कर थोडी भ्रामकता बढा दी है ऐसा लगता है, या फिर आप मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जा सकते हो जैसे Activa e, ABZO Sigilo, Activa QC1, Ampere Nexus

Leave a Comment

af Afrikaans sq Albanian am Amharic ar Arabic hy Armenian az Azerbaijani eu Basque be Belarusian bn Bengali bs Bosnian bg Bulgarian ca Catalan ceb Cebuano ny Chichewa zh-CN Chinese (Simplified) zh-TW Chinese (Traditional) co Corsican hr Croatian cs Czech da Danish nl Dutch en English eo Esperanto et Estonian tl Filipino fi Finnish fr French fy Frisian gl Galician ka Georgian de German el Greek gu Gujarati ht Haitian Creole ha Hausa haw Hawaiian iw Hebrew hi Hindi hmn Hmong hu Hungarian is Icelandic ig Igbo id Indonesian ga Irish it Italian ja Japanese jw Javanese kn Kannada kk Kazakh km Khmer ko Korean ku Kurdish (Kurmanji) ky Kyrgyz lo Lao la Latin lv Latvian lt Lithuanian lb Luxembourgish mk Macedonian mg Malagasy ms Malay ml Malayalam mt Maltese mi Maori mr Marathi mn Mongolian my Myanmar (Burmese) ne Nepali no Norwegian ps Pashto fa Persian pl Polish pt Portuguese pa Punjabi ro Romanian ru Russian sm Samoan gd Scottish Gaelic sr Serbian st Sesotho sn Shona sd Sindhi si Sinhala sk Slovak sl Slovenian so Somali es Spanish su Sundanese sw Swahili sv Swedish tg Tajik ta Tamil te Telugu th Thai tr Turkish uk Ukrainian ur Urdu uz Uzbek vi Vietnamese cy Welsh xh Xhosa yi Yiddish yo Yoruba zu Zulu