इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, एक सर्वे की मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों में सत्तर फीसदी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट है और तीस प्रतिशत बाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक का मार्केट है, आज हम देखेंगे Oben Electric के तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ, Oben electric ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ इंडियन मार्केट में उतार दि है, वो भी एकदम आकर्षक कीमत में जो सबका ध्यान अपने तरफ खींच रही है,इतने कम कीमत में आपको एक प्रिमियम electric bike देना ये कोई साधारण बात नहीं है, वो भी एक इंडियन कंपनी के लिए,Oben Electric एक बंगलौर बेस electric bike बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी है, जिनके प्रीमियन Electric Bike इंडियन ग्राहकों के साथ बाहरी देशों में भी पसंद किए जा रहे है।
Oben ने एक नहीं दो दो electric bike इंडियन मार्केट में उतार दिए है एक है सबसे तगड़ा Oben Rorr और दूसरा है Oben Rorr EZ, EZ में आपको कुल तीन वेरिएंट्स मिलते है जो अलग बैटरी कैपिसिटी के साथ आते है, चलिए जानते है विस्तार से।

Table of Contents

डिज़ाइन:
Oben Rorr EZ की डिजाइन एकदम मस्कुलर प्रिमियम स्पोर्टी बाइक जैसे दी गई है, इस इलेक्ट्रिक बाइक को देखते ही ये आपका ध्यान अपनी तरफ खींचती है,आपको हैडलैंप पर Rorr की ब्रांडिंग के साथ Bright Twin LED के साथ बड़ा Round shaped Head-Light और Bright Tail lamp दिया हुआ है साथ में आपको छोटे छोटे LED टर्न इंडिकेटर्स दिए हुए है जिस बजेसे ये इलेक्ट्रिक बाइक बोहोत अच्छी दिखती है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में मजबूत ARX फ्रेम का इस्तमाल किया है,आपको आगे और पीछे alloy wheels के साथ 17 इंची के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, आपको आगे और पीछे यूनिफाइड ब्रेकिंग के साथ Disc Brake दिए है।
Oben Rorr EZ में आपको कुल तीन वेरिएंट्स मिलते है,Rorr EZ 2.6kWh बेस वेरिएंट में आपको सिर्फ Gray कलर मिलता है और बाकी दो वेरिएंट्स में आपको चार कलर ऑप्शन्स मिलते है Electro Amber, Surge Cyan, Lumina Green और Photon White ।

कंफर्ट:
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ में आपको Alloy Wheels मिलते है साथ मे आपको Unified Brake Assist (UBA) के साथ आगे और पीछे Disc Brake दिये गये है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे ड्यूल हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे आपको Mono-Shock स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं जिसे आप 7 स्टेप्स एडजेस्ट कर सकते हो जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है,लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सीट जादा बड़ी और वाइड नहीं मिलती है जो किसी किसी को अनकंफर्टेबल लग सकती है, पीछे आपको ग्रेब हैंडल मिलते है,इस बाईक का KERB weight सिर्फ 137 kg है, Ground clearance की अगर हम बात करे तो आपको 200 mm मिलती हैं .
फीचर्स:
फीचर्स की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ में आपको कुल तीन Drive Mode मिलते है, Eco, City और Sport(Havoc) मोड़ दिए हुए है,इस बाइक में आपको आगे और पीछे Disc Brake के साथ Alloy व्हील्स दिए हुए है, में LCD Instrument console दिया हुआ है और कनेक्टिविटी के लिए आपको wifi और Bluetooth दिया गया है जो Smartphone कनेक्टिविटी और Remote diagnostics के लिए काम आते है और आपको इस बाइक में सभी Sensors दिए है जो नए यूरोपियन रेगुलेशन को पूरा करते है, बाकी फीचर्स की बात करे तो आपको Anti Theft Alarm, आप GPS से बाइक की लोकेशन का पता लगा सकते हो, Battery Theft protection, Navigation Assist, Geo-fencing मिलता है, लेकिन आपको Regenerative Braking, cruise Control जैसे फीचर्स Oben Rorr EZ में नहीं मिलते, regenerative braking के लिए आपको Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक लेनी होगी।
ओवन Rorr EZ की डमी फ्यूल टैंक के अंदर आपको थोड़ा स्टोरेज मिल जाता है,उसी के अंदर आपको स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए 2 USB पोर्ट्स मिल जाते है, इलेक्ट्रिक बाइक होने की बजेसे अंडर सीट स्टोरेज आपको लिमिटेड मिलती है, सीट के नीचे आपको सिर्फ चार्जर रखने के लिए जगह दी गई है।

पॉवर:
Performance की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ में आपको पॉवरफुल IPMSM Motor दी गई है, परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए बेल्ट ड्रिवन तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसका Peak power 7.5 kW है (4.1 CV)और उसका Peak Torque 277 Nm है, 0- 40km/h 3.3 sec में पोहोच जाती है, इस Electric Bike में आपको Top-Speed वाले 3 राइड मोड्स दिए हुए है Eco, City, Sport(Havoc), Eco मोड़ में 40+ Km/h और City मोड़ में 60+ Km/h की Top Speed देती है और Sport (Havoc) मोड़ में 95 km/h जो एक इलेक्ट्रिक बाईक के लिए काफी है।

बैटरी :
Battery की अगर हम बात करे तो Oben Electric ने Rorr के मजबूत ARX फ्रेम के बीच में IP67 बैटरी को फिट किया है,इस इलेक्ट्रिक बाईक में High quality LFP cell का बैटरी पैक दिया है,जो सबसे जादा सुरक्षित होती है और जिसकी life cycle जादा होती है, Battery Capacity की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ में कुल तीन वेरिएंट्स मिलते है, तीनों में आपको अलग अलग कैपिसिटी के बैटरी दी हुई है, जैसे शुरुआती बेस वेरिएंट 2.6kWh बैटरी पैक मिलता है, दूसरी वेरिएंट में 3.4kWh की और टॉप वेरिएंट में 4.4kWh बैटरी पैक दिया हुआ है,इस इलेक्ट्रिक बाईक में आपको दो चार्जर ऑप्शन्स मिलते है, नॉर्मल 15Amp के charger से 2.6kWh की बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और वहीं बैटरी फास्ट चार्जर से 45 मिनटों में 80% चार्ज हो जाती है, वही Oben Rorr EZ 3.4kWh फास्ट चार्जर से 1 घंटा 30 मिनिटों में चार्ज हो जाती है,Oben Rorr EZ 4.4 kWh फास्ट चार्जर से 2 घंटो में 80% चार्ज हो जाती है ।
लेकिन आपको फास्ट चार्जर थोड़े जादा पैसे दे कर एक्सेसरीज के तौर पर खरीदना होगा, या फिर आप Oben के चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्ज कर सकते हो, Oben के 1200+ चार्जिंग स्टेशन पूरे भारत में उपलब्ध है।
रेंज:
Oben rorr EZ में आपको कुल तीन मॉडल मिलते है,सभी में अलग अलग कैपिसिटी की High Performance LFP बैटरी का इस्तमाल किया हुआ है, Oben Rorr EZ 2.6 kWh में कंपनी 110km की IDC रेंज देती है लेकिन आपको Eco Mode मे 85 km+* की Real Range मिल जाएगी, Oben Rorr EZ 3.4 kWh में कंपनी 140 km की IDC रेंज देती है लेकिन आपको Eco Mode मे 117km+* की Real Range मिल जाएगी, Oben Rorr EZ 4.4 kWh में कंपनी 175km की IDC रेंज देती है लेकिन आपको Eco Mode में 142 km+* की Real Range मिल जाएगी, लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और बाइक एक व्यक्ति चला रहा है या डबल सीट है,उसपर डिपेंड करता है Oben Rorr EZ आपको रेंज (Mileage) ।

कीमत :
कीमत की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ के 2.6 kWh वेरिएंट की introductory कीमत सिर्फ ₹89,999 रखी गई है, 3.4 kWh वेरिएंट की introductory कीमत सिर्फ ₹99,999 रखी गई है, 4.4 kWh वेरिएंट की introductory कीमत सिर्फ ₹1,09,999 रखी गई है ।
वारंटी:
वारंटी की अगर हम बात करे तो Oben Rorr EZ के साथ आपको बैटरी पर और मोटर पर 3 साल और 50,000 km तक स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, लेकिन Oben Care Program के तहत आपको 5 साल 75,000 km तक बैटरी पर वारंटी मिलती है, 5 साल 75,000 km तक कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी Motor पर मिलती है और 5 साल 75,000km तक कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी चेसिस पर मिलती है ।