अब इंडियन मार्केट में एक ऐसा ब्रांड आया है जो Ev के क्षेत्र में एक नया रिवॉल्यूशन ले कर आया है, हम बात कर रहे है Simple One और Simple Dot One electric scooter की ये दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम फीचर्स के साथ प्रिमियम बिल्ड क्वॉलिटी दे रह है।
इंडिया में फिलहाल Electric Vehicle की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, इसे हम इलेक्ट्रिक रिवॉल्यूशन कह सकते है। क्युकी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के साथ लोगो को घंटो लाईन में लगकर अपने गाड़ी में पेट्रोल भरवाने की चिंता दूर करती है, Electric Scooter पेट्रोल से आजादी देते है,आप आसानी से अपने घर पर चार्ज कर सकते हो।
इंडियन मार्केट में फिलहाल बोहोत सारे ब्रांड्स के Electric Scooter उपलब्ध है,लेकिन उनमें से जादा तर ब्रैंड्स के Electric Scooter बिल्ड क्वालिटी, पॉवर, रेंज, और सर्विस के मामले मे कम पड़ जाते है,गिने चुने ही ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर कामयाबी हासिल कर चुके है,जैसे Ola S1 Pro, Ather450X, Bajaj chetak, लेकिन इन स्कूटर में भी कुछ कमियां उभर कर आई है ।
Table of Contents
1.डिजाइन :
Simple One और Simple Dot One दोनो स्कूटर की डिज़ाइन एक जैसी है,Scooter का लुक एकदम Edgey हैं और शायद Ather450x से इंस्पायर्ड लगती है,आपको 6 कलर्स देखने को मिलते है,Brazen Black, Namma Red, Azure Blue, Grace White, Brazen X, Light X, जिनमें से 4 स्टॉक कलर्स है और 2 कलर्स ऑप्शन प्रीमियम है,जिसके लिए आपको ₹4999 एक्स्ट्रा पे करनें पड़ते है । सिंपल वन में आपको 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है, और सिंपल डॉट वन में आपको 35 लीटर का स्टोरेज देखने को मिलता है ।
2.कम्फर्ट :
सस्पेंशन की अगर हम बात करे तो दोनो स्कूटर्स में आपको पीछे High Strength Mono Suspension मिलता है,और आगे ड्यूल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है,जो राइड experience smooth करते है,और आपको दोनो alloy wheels के साथ में 200mm डिस्क ब्रेक मिलते है जो CBS(combine breaking system)के साथ आते है।
3.पॉवर :
Performance की अगर हम बात करे तो आपको Simple One और Simple Dot One इन दोनो ev scooter में पॉवरफुल 8.5 kW की High Torque Mid Drive Motor दिए है जिसका Peak Torque 72 Nm है,0- 40km/h 2.77 sec में पोहोच जाती है,जो आपको 105km/h की Top speed देती है।
4.बॅटरी :
Simple One और Simple Dot One में सिर्फ बैटरी पैक का डिफरेंस है,बाकी सब फीचर्स बिलकुल एक जैसे है,Simple One में आपको 2 बैटरी पैक दिए गए है,एक (3.7kWh) बैटरी पैक आपको फ्लोर के नीचे दिया गया है जिसे आप रिमूव नहीं कर सकते और एक रिमूवेबल (1.3kWh) बैटरी पैक अंडर सीट दिया गया है और Simple Dot One में आपको एक ही (3.7kWh) का बैटरी पैक फ्लोर के अंदर दिया गया है।
5.रेंज :
रेंज की अगर हम बात करे तो Simple One Electric Scooter में आपको 5.0kWh की li-Ion Battery pack मिलता है जो आपको 212km की Certified IDC range देती है। लेकिन आपको actual Range 179km* देती है। और Simple Dot One में आपको 3.7kWh की li-Ion Battery pack मिलता है जो आपको 151km की Certified range देती है,लेकिन आपको actual Range 125km* देती है।
पर रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर,और आप इसे किस मोड़ में चला रहे है, आपको इस electric scooter में चार ड्राइविंग मोड़ मिलते है, Eco, Ride, Dash और Sonic आप किस मोड़ में इसे चला रहे हो और गाड़ी पर कितने लोग सवार है,उसपर डिपेंड करता है आपको Simple One Mileage कितनी देगी।
6.किमत :
Simple One: सिंपल वन की एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो EMPS(₹10,000) को मिलाकर ये आपको तकरीबन ₹1,66,064 की मिलती है ,आरटीओ+इंश्योरेंस को मिलाकर तकरीबन 1,80,000/- * मिलती है ।
Simple Dot One: सिंपल डॉट वन की एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो EMPS(₹10,000) को मिलाकर ये आपको तकरीबन ₹1,45,499 की मिलती है ,आरटीओ+इंश्योरेंस को मिलाकर तकरीबन 1,64,000/- * मिलती है ।
7.वारंटी :
Simple One और Simple Dot One जो पहले आपको 3year (30,000 km) की वारंटी देता था,लेकिन Simple Energy के सीईओ सुभाष राजकुमारजी ने Battery और Motor पर वारंटी को एक्सटेंड कर 8 साल कर दी है,आपको दो वारंटी ऑप्शन प्लान मिलते है, एक है Simple Protect और एक है Simple Super Protect, सिंपल प्रोटेक्ट प्लान में आपको 8-साल(60,000km) की वारंटी मिलती है बैटरी पर और सिंपल सुपर प्रोटेक्ट प्लान में आपको 8-साल की वारंटी मिलती है बैटरी और मोटर पर,जबकी Ola अपने बैटरी पर 8 साल(80,000km) की वारंटी देता है।
लेकिन अच्छी बात ये है की Simple One बैटरी और मोटर दोनो पर 8-साल की वारंटी दे रहा है,इस बजे से ये वर्ल्ड की सबसे ज्यादा वारंटी देने वाली कंपनी बन जाती है ।
8.अवेलेबिलिटी :
Simple One electric scooter आपको फिलहाल बेंगलुरु,विजयवाड़ा,कूची,हैदराबाद,पुणे,नागपुर,गोवा में available है,और कंपनी के सीईओ सुभाष रामकुमारजी ने बताया की पूरे इंडिया में expansion का काम जोरोसे चल रहा है।