Vayve Mobility Evo होगी इंडिया की सबसे पहली सोलर माइक्रो इलेक्ट्रिक कार “Bharat Mobility expo 2025” में पेश की है, Vayve Mobility पुणे स्थित इलेक्ट्रिक कार स्टार्ट-अप कंपनी है, Vayve Mobility ने 2023 के Auto Expo में जब Evo को शोकेस की थी तब आगे दो और पीछे एक व्हील यानी तीन व्हील वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के तौर पर की थी, लेकिन आपको ये Evo माइक्रो इलेक्ट्रिक कार कुल चार व्हील्स वाली मिलने वाले है, जिस बजेसे आपको स्टबिलिटी मिलणे वाली है ।
Vayve Mobility अपनी Evo माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी 2025 को अधिकृत रूप से लॉन्च करने जा रहा है, इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, वैसे कुछ महीनों पहले Wings Ev ने भी उनकी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार Robin लॉन्च कर दी है, लेकिन सोलर एनर्जी पर चार्ज होने वाली Vayve Mobility की Evo ही भारत की पहली micro electric car होने वाली है।

Vayve Mobility Evo को संकरी गलियों और ट्रैफिक जाम से जल्दी निकलने के लिए इसकी डिज़ाइन को कॉम्पैक्ट रखा है, इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आराम से 2 वयस्क और 1 छोटा बच्चा आराम से सफर कर पाएगा, इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर आपको प्रिमियम मिलता है, इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है की आपको छत ग्लास की मिलती है जिस बजेसे आप खुला आसमान देख सकते हो।
इस Evo माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में Vayve Mobility ने Liquid Cooled 18 kWh LFP बैटरी पैक का इस्तमाल किया है,लेकिन खास बात ये है कि इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आपको 250 km की IDC रेंज मिलने वाली है, इसका मतलब आपको 200 km+ की रियल रेंज मिल ही जाएगी और खास बात ये है कि आपको इस कार की बैटरी पर 8 साल की वारंटी मिलती है, ये माइक्रो कार 0-40 kmph जाने में सिर्फ 5 sec लेती है और 70 kmph की top-speed आपको इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली है जो एक सिटी कम्युट इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए पर्याप्त है, ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में 40 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक कार सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे सिर्फ 5 मिनट के चार्जिंग से 50 km चलने के लिए तैयार हो जाएगी।
Vayve Mobility कंपनी ने दावा किया है कि इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार पर लगे सोलर पैनल से एक साल में बैटरी इतना चार्ज हो पाएगी कि आप एक साल में 3000 km गाड़ी चलने वाली ऊर्जा इस कार पर लगे हुए सोलर पैनल खुद जनरेट कर देंगे क्योंकि Vayve Mobility ने High Efficiency वाले स्पेशली डिजाइन सोलर सेल का इस्तेमाल किया है, मतलब रोज 8 km से 10 km चलने में लगनी वाली ऊर्जा ये गाड़ी खुद बना देगी,ऐसा कंपनी का कहना है, आपको लाइफटाइम OTA update मिलते रहेंगे जो अच्छी बात है, इस Evo माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में कौनसी मोटर दी हैं इसे कंपनी ने अभी बताया नहीं है लेकिन आपको 40 Nm का टॉर्क मिलने वाला है, आगे के व्हील्स में आपको Regenerative Braking के साथ Disc brakes दिए गए है।

Vayve Mobility Evo मे फीचर्स मिलते है ढेर सारे,
फीचर्स की अगर हम बात करे तो आपको Vayve Mobility Evo में ढेर सारे फीचर्स दिए गए है आप गिन कर थक जाओगे,आपको पावरफुल प्रोसेसर के वात आगे लंबी Smart Touch Screen मिलती है जिसमें आपको GPS Navigation, Android Auto and Apple CarPlay मिलता है, आपको लैपटॉप और स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए 45W का टाइप C पोर्ट मिलता है, पिछे की सीट फोल्ड करके आपको 300 लिटर की बडी बूट स्पेस मिल जाती है,जिस बजेसे आप ढेर सारा सामान जे जा सकते हो ।
Evo में आपको inbuild PM2.5 air purifier के साथ स्मार्ट एयर कंडिशनिंग दी गई है, खास बात ये है कि इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आपको integrated cool box भी मिलता है, आगे कंफरटेबल आर्म रेस्ट, फोल्डेबल डोर ट्रे, Driver Air Bag, Regenerative Braking, Follow-me-home-Headlamps, IRVM dimming, Electronic Parking brake, Reverse parking camera, Hill Hold assist जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले है लेकिन फिर भी Vayve Mobility इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को किस कीमत में लॉन्च करता है ये देखने होगा।