होंडा ने अपनी  नई  Activa e: इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च तो कर दी है, लेकिन हर कोई इसे नहीं ले पाएगा ।

होंडा Activa e: में आपको सीट के नीचे 1.5kWh के  दो स्वॅपेबल बैटरी पैक दिए है जिससे आपको 102km IDC रेंज मिलेगी।

Activa e: में 6kw की पॉवरफुल Permanent Magnet Direct Drive Motor मिलती है जिसे खुद Honda ने डिजाइन किया है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-60km/h सिर्फ 7.3 सेकंड में पहुंच जाती है,जिसकी टॉप स्पीड 80km/h+ है।

आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल तीन राइडिंग मोड मिलते है, Eco, Standerd और Sport।

आपको 7 इंच का स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें Cortex-A72 प्रोसेसर,6GB Ram और 32GB Rom मिलती है।

Activa e: में सबसे बड़ी कमी है, आपको बैटरी चार्ज करने होंडा के Battery Swaping Station जाना होगा ।

ये स्टेशन सिर्फ तीन शहरों उपलब्ध होंगे,आप Activa e: को घर पर चार्ज नहीं कर पाएंगे, क्यूंकि Honda ने होम चार्जिंग डॉक भारत में नहीं लॉन्च किया है।