Ultraviolette ने अपनी नई इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग बाइक Shockwave भारत मे लॉन्च कर दी है।
Shockwave में आपको 14.5 BHP की पावरफूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिस बजेसे 0-60 KM/h सिर्फ़ 2.9 सेकंड में पहुच जाती है ।
ये बाइक भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग बाइक मानी जा रही है क्युकी इसमें जो मोटर लगी है वो 505 Nm टॉर्क जनरेट करती है ।
Shockwave में 4 kWh की Li-ion बैटरी दी गई है,जिस बजेसे आपको 165 km की IDC रेंज मिलती है ।
Shockwave सिर्फ पावरफुल ही नहीं,बल्कि यह स्मार्ट और एडवांस फीचर्स से भी लैस है।
इस इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, डायनामिक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिये है।
Ultraviolette Shockwave में आपको COSMIC BLACK और FROST WHITE ये कुल दो स्पोर्टी कलर मिलते है ।
पहले 1000 ग्राहक इस बाइक को सिर्फ़ 1.50 लाख रुपये मे खरीद पाएंगे ,इसके बाद की कीमत 1.75 लाख रुपये हो जाएगी ।