Vayve Mobility Evo होगी सोलर पर चलने वाली भारत की पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार।
Vayve Mobility अपनी Evo माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी 2025 को अधिकृत रूप से लॉन्च करने जा रहा है
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आराम से 2 वयस्क और 1 छोटा बच्चा सफर कर पाएगा।
फीचर्स की अगर हम बात करे तो आपको Vayve Mobility Evo में ढेर सारे फीचर्स दिए गए है आप गिन कर थक जाओगे।
एक साल में 3000 km गाड़ी चलने वाली ऊर्जा इस कार पर लगे हुए सोलर पैनल खुद जनरेट कर देगा ।
Vayve EVO मे Liquid Cooled 18 kWh LFP बैटरी पैक का इस्तमाल किया है, जिस बजेसे आपको 250 km की IDC रेंज मिलने वाली है।
EVO मे आपको PM2.5 Air Purifier के साथ Smart A.C. दी है, आगे कंफरटेबल आर्म रेस्ट, फोल्डेबल डोर ट्रे, Driver Air Bag, IRVM dimming, E.P. Brake,Regen जैसे फीचर्स मिलते है ।
खास बात ये है की इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आपको integrated cool box भी मिलता है।
Vayve Evo माइक्रो सोलर इलेक्ट्रिक कार 0-40 kmph सिर्फ 5 sec जाती है और 70 kmph की top-speed आपको इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में मिलती है।