Wings EV Robin है इंडिया की पहली micro Electric Car! आज हम देखेंगे Wings EV की तरफ से आने वाली और इंडिया की पहली micro Electric Car जिसे देखकर आप इस प्यारी सी कार के दिवाने हो जाओगे, Wings EV ये एक इंदौर based start-up कंपनी है, जिन्होने Daily City Commute के लिए कम कीमत में micro Electric Car भारतीय बाजार में उतरी है, कंपनी के CEO और Co-founder Mr. Pranav Dandekar जी ने देखा कि जो लोग घर से ऑफिस जाने के लिए या बाहर किसी अन्य काम से जाने के लिए बड़ी कार ले जाते है, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए बड़ी कार का उपयोग करना fuel की खपत के साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है और बड़ी गाड़ी ट्रैफिक में बहुत दिक्कत देती है, जो लोग City Commute के लिए पैट्रोल बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तमाल करते है उन्हें धूल और पोल्यूशन का सामना करना ही पड़ता है इसी समस्या का समाधान Wings EV की Robin कर सकती है ।
Robin micro electric car एक बुलेट बाइक जितनी लंबाई की है और city commute के लिए बनाई गई है, आज कल आपको भारत की सड़कों पर ढेर सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार देखने मिल रहे है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दो लोग आराम से travel तो कर ही सकते है लेकिन CITY में TWO व्हीलर पर पोल्यूशन और धूल का सामना करना ही पड़ता है और TWO व्हीलर आपको मौसम की मार से नहीं बचा सकती मतलब धूप,बारिश और ठंड से,अगर आपको एक इलेक्ट्रिक कार चाहिए तो आपको 10 लाख के ऊपर पैसे खर्च करने पड़ सकते है, लेकिन इसी समस्या को Wings EV ने सॉल्व किया है अपनी Two seater Robin Micro electric car को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस micro electric car में आराम से आगे एक व्यक्ति और पीछे एक व्यक्ति के साथ एक छोटा बच्चा आराम से बैठ सकता है ।
भारत में और दूसरे कंपनी की micro Electric Car available नहीं है, इतने कम कीमत में आपको micro electric car देने वाली पहली इंडियन कंपनी Wings EV ही है, सुनने में आ रहा है कि Acer MUVI 125 को इंडिया में बनाने वाली कंपनी E-Bike Go भी micro Electric Car इंडिया में लॉन्च कर सकती है,WingsEV की Robin सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है और सबको पसंद भी आ रही है, Robin micro electric car में आपको कुल तीन वेरिएंट्स मिलते है, फिलहाल कंपनी के प्रीबुकिंग शुरू कर दी है,आप ₹5000 ऑनलाइन दे कर इस कार को प्रीबुक कर सकते हो ये अमाउंट रिफंडेबल है, 2025 से आपको Robin Micro electric car की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
Robin Micro electric car की Test Drive आप फिलहाल बेंगलुरु में ले सकते हो और जल्द ही आप हैदराबाद,पुणे, मुंबई जैसे बड़े शहरों में इसकी Test Drive ले पाओगे।
Table of Contents
डिज़ाइन :
Wings EV Robin Micro electric car देखने में एकदम अलग और प्यारी दिखती है क्यूंकि ये कार एक micro कार की कैटेगरी में आती है इस कार की कुल लंबाई 7 फीट 3 इंच है, इसकी ऊंचाई और चौड़ाई भी कम है, इस micro electric car में आपको High Strength Steel Frame का इस्तेमाल किया गया है, Robin Micro car का रूफ आपको black tinted glass का दिया गया है,आपको इस कार में कुल चार दरवाजे दिए गए है और चारो भी विंडोज Old-fashioned Manual Hand crank दिए गए है,आपको 120/80-R12 साइज के ट्यूबलेस टायर दिए हुए है, विंडशील्ड साफ करने के लिए आपको एक सिंगल वाइपर मिलता है,आगे आपको Bright LED के साथ दो Head-Lamp दिए है जो इसकी डिजाइन को सूट करते है,पीछे के साइड unique Bright Tail lamp दिए हुए है साथ में आपको साइड में छोटे छोटे टर्न इंडिकेटर्स दिए है और साइड mirror की बजेसे ये Robin Micro Car Cute लगता है।
Wings EV के Robin micro car में आपको कुल तीन कलर ऑप्शन्स मिलते है, Cherry Red, sparkling orange और electric Blue ।
कंफर्ट :
कम्फर्ट की अगर हम बात करे तो Robin micro electric car में आपको alloy wheels नहीं मिलते आपको बेसिक steels Wheels मिलते है और 12″ inches के ट्यूबलेस टायर इसमें दिए गए है।
ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में Wings EV नहीं बताया है, Suspension की अगर हम बात करे तो आपको आगे और पीछे हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते है जो राइड को एकदम स्मूथ कर देता है लेकिन इस Robin micro में जो सीट्स दिए है वो जगह कम होने के कारण पतले है दिए है लेकिन आपको कार में जादा झटके नहीं लगते,पीछे की सीट पर कुल दो लोक बैठ सकते है मतलब एक व्यक्ति के साथ एक छोटा बच्चा आराम से बैठ सकता है, इस कार का KERB Weight सिर्फ 486-501 kg है, Ground Clearance की अगर हम बात करे तो आपको 160 mm मिलता हैं, आपको Wings EV Robin s वेरिएंट सिर्फ Blower मिलता है और Wings EV Robin x वेरिएंट में AC मिलता है।
फीचर्स :
फीचर्स की अगर हम बात करे तो Wings Ev Robin Micro electric car में सभी बेसिक फीचर्स आपको दिए हुए है WingsEv ने Robin में आपको कौनसे मोड़ मिलते है उसके बारे अभी कुछ बताया नहीं गया है पर इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की Top-Speed 64 km/h है, आपको इस कार में 6″ का Digital LCD instrumental cluster मिलता है, Regenerative braking भी मिलता है, सेफ्टी के लिए आपको आगे और पीछे seat belts दिए हुए है, Thermal monitoring के लिए आपको 16 temprature सेंसर के साथ audio alerts दिए है, WingsEV ने robin के चेसिस पर काम किया है आपको मज़बूत stainless Steel की बॉडी मिलती है और robin ने frontal crash test pass की है।
पॉवर :
Performance की अगर हम बात करे तो Robin micro electric car में आपको पीछे के दो व्हील्स में पॉवरफुल 3.0kW के दो BLDC hub motors दिए गए है,जिसका रेटेड पावर 6.0 kW है और उसका Peak Torque 362 Nm है, 0- 40 kmph 5 sec में पोहोच जाती है, इस कार में आपको कितने राइड मोड्स दिए हुए है इस बारे कंपनी ने अभी बताया है पर Robin की 64* Km/h Top Speed है, जो एक City Commute इलेक्ट्रिक कार के लिए काफी है।
बैटरी :
बैटरी अगर हम बात करे तो Wings Ev Robin में आपको दो बैटरी पैक वेरिएंट्स मिलते है बेसिक Robin e वेरिएंट् में 4.0kWh की और बाकी s/x वेरिएंट्स में High performance 5.6kWh की LFP (Lithium Iron Phosphate) battery दी गई है,LFP बैटरी की खासियत ये होती है कि ये बैटरी नॉर्मल li-ion से जादा सुरक्षित होती है और LFP बैटरी की लाइफ साइकिल जादा होती है, इस कार के साथ आपको 1.8kw का चार्जर मिलता है जिससे ये 5 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है, 30 मिनिट्स के चार्जिंग में ये कार 10km चलने के लिए रेडी हो जाती है।
रेंज :
Wings Ev की Robin Micro electric car का e वेरिएंट आपको सिंगल चार्ज में eco मोड़ में 65 km* की Actual Range देता है, बाकी दो s और x वेरिएंट्स में आपको 90 km* की मिलती है, परंतु Robin X में AC मिलता है जिस बजेसे अगर आप गाड़ी को AC में चलाओगे तो रेंज (Mileage) पर असर हो सकता है,आपको रेंज (Mileage)थोड़ी कम मिल सकती है। लेकिन फिर भी रियल रेंज डिपेंड करती है लोड पर और आप इसे किस मोड़ में चला रहे हो और गाड़ी सिर्फ एक व्यक्ति चला रहा है या फिर पीछे कोई दूसरा व्यक्ति बैठा है,उसपर डिपेंड करता है कि आपको Robin micro electric car रेंज (Mileage) कितनी देगी।
कीमत :
कीमत की अगर हम बात करे तो Wings EV के Robin में आपको कुल तीन Variants मिलते है, Robin e, Robin s और Robin x जो पहला e model है वो 65km* की रेंज के साथ आता है, दूसरा 90km* की रेंज के साथ और air ब्लोवर के साथ आता है और तीसरा टॉप मॉडल जो 90km* रेंज और air conditioning के साथ आता है, Robin e Variant की ex showroom कीमत 1,99,000₹ है, Robin s Variant की कीमत 2,49,000₹ और Robin x Variant आपको 2,99,000₹ का मिलता है, विद इंश्योरेंस ऑन रोड आपको इस कार के लिए 20,000₹ और देने होंगे।